हिमाचल दुग्ध उत्पादक संघ का प्रतिनिधिमंडल हिमाचल किसान सभा राज्य अध्यक्ष डॉ कुलदीप सिंह तंवर की अध्यक्षता में आज शिमला में प्रदेश के माननीय पशुपालन मंत्री प्रो.चन्द्र कुमार से सचिवालय मे मिला।इस प्रतिनिधिमंडल मे दुग्ध उत्पादक संघ के संयोजक देवकी नन्द, सहसंयोजक दिनेश मेहता,किशोरी लाल,कृष्णा राणा, फुला देवी,किरणा,विजय कुमार,रोहित,श्याम लाल मौजूद रहे।
इस अवसर पर दुग्ध उत्पादक संघ ने 9 सूत्रीय मांग पत्र प्रदेश के मननीय मंत्री को दिया।जिसमें मुख्य रूप से दुध का न्यूनतम दाम 40 रुपये प्रति लीटर करना,दूध की पेमेंट हर माह 10 तारीख से पहले करना,सभी सोसाइटियों मे दूध की गुणवत्ता को मापने के लिए टेस्टिंग मशीन देना, पशुओं को मिलने वाली फीड,दवाई,व चोकर मे सब्सिडी देने,पशुऔषधालय मे खाली पदों को भरना,मिल्क फेडरेशन के लिए उचित बजट का प्रावधान करना तथा दत्तनगर मे मिल्क प्रोसेसिंग प्लांट खोलना शामिल है।
इस अवसर पर प्रतिनिधि मंडल व माननीय मंत्री महोदय के बीच इन मुद्दों पर विस्तारपूर्वक चर्चा हुई।मंत्री महोदय ने भी दुग्ध उत्पादकों की समस्याओं को सुना,उन्होंने प्रतिननिधिमण्डल को आश्वासन दिया कि प्रदेश सरकार पशु पालक व दुग्ध उत्पादकों की समस्याओं के प्रति गंभीर है और जो ज्ञापन दिया है इस पर हमारी सरकार गम्भीरतपूर्वक विचार करेगी और दुग्ध उत्पादकों की समस्याओं का समाधान किया जाएगा।
0 Comments