आदर्श विद्यालय आनी के विद्यार्थियों ,शिक्षकों तथा कर्मचारियों ने ली संविधान के पालन की शपथ


  राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला आनी के सभी विद्यार्थियों , शिक्षकों तथा कर्मचारियों को स्टेट अवार्डी प्रधानाचार्य अमर चन्द चौहान ने संविधान के प्रति निष्ठा तथा पालन की शपथ दिलाई । उन्होंने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि संविधान देश की आत्मा है । संविधान के कारण ही कानून का शासन है।

   प्रवक्ता राजनीति विज्ञान कुन्दन शर्मा ने संविधान की प्रस्तावना तथा भारतीय संविधान के रोचक तथ्यों से विद्यार्थियों को अवगत करवाया । उन्होंने जानकारी दी कि 26 नवंबर, 1949 को भारतीय संविधान 2 वर्ष 11 महीने 18 दिन लंबी अवधि के उपरांत तैयार हुआ था तथा इस दिन इसे आत्मार्पित, अंगीकृत तथा अधिनियमित किया गया था । आरंभ में इसमें 395 अनुच्छेद  तथा 8 अनुसूचियां थीं जबकि वर्तमान में 470 अनुच्छेद तथा 12 अनुसूचियां हैं । 26 जनवरी, 1950 को लागू करने के लिए इसलिए चुना गया था, क्योंकि 1930 में इसी दिन भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस ने भारत को पूर्ण स्वराज घोषित किया था।

   उन्होंने कहा कि संविधान के कारण हमें प्रत्येक अधिकार प्राप्त हैं तथा अधिकारों की प्राप्ति न होने पर न्यायालय की शरण ली जा सकती है।

Post a Comment

0 Comments

Close Menu