HPSSC पेपर लीक मामले में दो आरोपियों को मिली जमानत, एक की रद्द


भंग हो चुके HPSSC में पेपर लीक मामले में गुरुवार को दो आरोपियों को जमानत मिल गई। दोनों आरोपी जेई सिविल के पेपर लीक मामले से जुड़े हैं। कोर्ट ने एक आरोपी की जमानत खारिज कर दी है। वरिष्ठ अधिवक्ता रोहित शर्मा ने बताया कि जेई सिविल के पेपर लीक मामले के आरोपितों रणजीत, मुकेश भारती और रवि कुमार की जमानत अर्जी पर गुरुवार को सुनवाई हुई। कोर्ट ने मुकेश और रणजीत को जमानत दे दी, जबकि एक और आरोपी रवि कुमार की जमानत याचिका खारिज हो गई। रवि कुमार न्यायिक हिरासत में ही रहेगा और विजिलेंस की ओर से चालान पेश होने के बाद दोबारा जमानत की अर्जी दाखिल करेगा। जेई सिविल मामले की मुख्य आरोपी निलंबित वरिष्ठ सहायक उमा आजाद और नितिन आजाद ने अभ्यर्थियों से पैसा लेकर पेपर लीक किया था। पुलिस अधीक्षक विजिलेंस मंडी राहुल नाथ ने मामले की पुष्टि की है।



Post a Comment

0 Comments

Close Menu