मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने कहा कि राज्य चयन आयोग की अधिसूचना जारी हो चुकी है। कंप्यूटर आधारित टेस्ट करवाए जाएंगे। सरकार की एजेंसी से बात चल रही है और टाटा कंसल्टेंसी से भी बातचीत की जा रही रही है, जो परीक्षाएं करवाती है। सीएम सुक्खू ने शिमला में कहा कि एक-डेढ़ महीने में जब यह बातचीत खत्म होगी तो राज्य चयन आयोग भर्तियां शुरू करेगा।जब तक राज्य चयन आयोग कार्यरूप में नहीं आ जाता, तब तक राज्य लोक सेवा आयोग नियुक्ति करेगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में 2961 वन मित्रों के पद भरे जाएंगे। आने वाले वक्त में स्वास्थ्य, जल शक्ति और अन्य विभागों में भी भर्तियां होंगी। युवाओं को रोजगार के अवसर दिए जाएंगे। सीएम बोले कि 10 से 15 हजार के करीब युवाओं को नौकरियां दी जाएंगी।
0 Comments