शिमला के पोर्टमोर स्कूल में मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने सत्र 2021-22 के टॉपर छात्रों को टेबलेट वितरण का शुभारंभ किया। शिक्षा निदेशालय श्रीनिवास रामानुजन डिजिटल डिवाइस योजना के तहत इसका आवंटन कर रहा है। इस मौके पर शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर भी मौजूद रहे। उच्च शिक्षा निदेशक डॉ. अमरजीत कुमार शर्मा ने बताया कि इस योजना के तहत स्कूल शिक्षा बोर्ड धर्मशाला के 10वीं के 4655, 12वीं के 4,819 और एचपीयू से संबद्ध स्नातक अंतिम वर्ष के 1071 (बी.ए., बीएससी. तथा बीकॉम.) मेधावियों को 10,545 टैबलेट बांटे जाएंगे। मेधावी विद्यार्थियों की सूची उपनिदेशक कार्यालय को भेजी है। उप निदेशक शिक्षा (उच्चतर) और कॉलेज प्राचार्य अपने स्तर पर लाभार्थी छात्रों को टेबलेट वितरित करेंगे। संबंधित उपनिदेशक शिक्षा (उच्चतर) कार्यालय तथा कॉलेज प्राचार्य वितरण के लिए अपने स्तर पर योजना तैयार करेंगे।
0 Comments