अखण्ड भारत दर्पण (ABD) न्यूज पंजाब/ जालंधर : जालंधर पुलिस कमिश्नर आई पी एस पस्वप्न शर्मा द्वारा शहर के सभी उच्च अधिकारियो,थाना प्रभारियों तथा अलग-अलग यूनिटों केइंचार्जों के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक की गई। यह बैठक मुख्य रूप से कब्जा हटाने की चल रही प्रकिया की प्रगति पर केंद्रित थी। जिसमें जनतक स्थानों पर गैर कानूनी ढंग से किए कब्जे छुड़ा कर जनतक स्थानों को कब्जा मुक्त करना शामिल था। सभी अधिकारियों द्वारा जनता की सुरक्षा को यकीनी बनाने के लिए इस पर ध्यान केंद्रित करते हुए इस प्रक्रिया दौरान चुनौतियां तथा लागू की गई रणनीतियों पर अपने विचारों का आदान प्रदान किया।
बैठक के दौरान पुलिस कमिश्नर आई पी एस पस्वप्न शर्मा जालंधर ने लंबित चले आ रहे केसों तथा साइबर क्राइम तथा नशा तस्करी से संबंधित दरखास्तों के बारे विस्तार पूर्वक चर्चा की गई। इसके अलावा पुलिस कमिश्नर जालंधर ने नशा तस्करी तथा नेटवर्क को तोड़ने के आरोपियों विरुद्ध सख्त कानूनी कार्रवाई करने की जरूरत पर बल दिया। इसका उद्देश्य नशीले पदार्थों की तस्करी के नेटवर्क को खत्म करना तथा भविष्य में ऐसी गतिविधियों को दोबारा से रोकना शामिल था। पुलिस कमिश्नर आई पी एस पस्वप्न शर्मा द्वारा जोर देकर कहा कि पुलिस के लिए यह सबसे बड़ा कार्य है तथा वह न्याय की सेवा को यकीनी बनाने के लिए कोई भी कसर बाकी नहीं छोड़ेंगे।
0 Comments