आरबीआई के 19 इश्यू कार्यालय से बदला या अपने खाते में जमा किया जा सकता है 2000 रुपये का नोट,

अखंड भारत दर्पण (ABD) न्यूज पंजाब / इंडिया : आरबीआई की ओर से 2000 रुपये के नोटों को वापस लेने की घोषणा के बाद अब तक करीब 97.26 प्रतिशत नोट बैंकिंग सिस्टम में वापस आ गए हैं। 2000 रुपये के नोट जमा करने और बदलने की आखिरी तिथि के दो महीने बाद बाजार में अब भी 2.7% नोट बचे हुए हैं। बैंकों में 2000 रुपये के नोट जमा करने या बदलने की आखिरी तारीख अक्तूबर 7 (शनिवार) थी। भारतीय रिजर्व बैंक के आंकड़ों के अनुसार जिस दिन 2000 रुपये के नोटों को वापस लेने का फैसला लिया गया यानी 19 मई 2023 को चलन में 3.56 लाख करोड़ रुपये के 2000 के नोट मौजूद थे। वहीं 30 नवंबर के दिन बाजार में करीब 9,760 करोड़ रुपये के नोट शेष रह गए। आपको बता दें कि 2000 रुपये के नोटों को जमा करने या बदलने की आखिरी तारीख समाप्त होने के बाद भी आरबीआई के 19 इश्यू कार्यालय से बदला या अपने खाते में जमा किया जा सकता है। एक बार में आप 2000 रुपये के 10 नोट बदलवा सकते हैं। आरबीआई के ये इश्यू ऑफिस अहमदाबाद, बंगलूरू, बेलापुर, भोपाल, भुवनेश्वर, चंडीगढ़, चेन्नई, गुवाहाटी, हैदराबाद, जयपुर, जम्मू, कानपुर, कोलकाता, लखनऊ, मुंबई, नागपुर, नई दिल्ली, पटना और तिरुवनंतपुरम हैं। आम लोग 2000 रुपये के नोट इंडिया पोस्ट के जरिए भी आरबीआई के इश्यू कार्यालय को भेजकर अपने खाते में जमा करवा सकते हैं।



 

Post a Comment

0 Comments

Close Menu