➡️प्रशिक्षण उपरान्त हिमाचल में प्राइवेट क्षेत्र में प्लेसमेंट की सुविधा।
➡️ स्वरोज़गार की स्थापना के लिए सरकारी और प्राइवेट बैंको से बिना गारंटी व बिना किसी जमीन/संपति गिरवी रखे बगैर 25% से 35% तक सब्सिडी युक्त ऋण सुविधा उपलब्ध।
➡️ प्रशिक्षण समाप्ति और परीक्षा उत्तीर्ण होने पर मिलेगा डिप्लोमा/ प्रमाणपत्र।
➡️ हुनरमंद बेरोजगार व्यक्तियों प्रशिक्षण केन्द्र में मिलेंगे रोज़गार के अवसर।
29 दिसम्बर।
मीनाक्षी, संवाददाता आनी।
आज शाम पांच बजे दिनांक 29/12/2023 को विश्राम गृह में न्यू ऐरा विज़न पब्लिक चैरिटेबल ट्रस्ट के अध्यक्ष डी. पी. रावत द्वारा एक प्रैस कॉन्फ्रेंस/पत्रकार वार्ता का आयोजन किया गया।
जिसमें अध्यक्ष द्वारा ट्रस्ट के गठन,पंजीकरण,उद्देश्यों और ट्रस्ट द्वारा संचालित विभिन्न कार्यक्रमों,विशेषकर आजीविका प्रशिक्षण, रोज़गार और स्वरोज़गार के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई है।
अध्यक्ष डी.पी. रावत ने कहा कि नव वर्ष 2024 में शुरुआती दौर में विकास खण्ड आनी और निरमण्ड के अंतर्गत प्रत्येक ग्राम पंचायत और नगर पंचायत में तीन से चार प्रशिक्षण केन्द्र खोले जाएंगे और बाद में चरणवद्द तरीके से अन्य विकास खण्डों, जिलों और प्रदेशों में भी इस प्रशिक्षण का संचालन किया जाएगा।
जिसमें एक केन्द्र प्रमुख और प्रशिक्षक एवम प्रशिक्षिका की भर्ती की जाएगी। जिन्हें ट्रस्ट द्वारा उचित मानदेय का भुगतान किया जाएगा। हर एक प्रशिक्षण केन्द्र में ब्यूटीशियन,कटिंग और सिलाई,हस्त निर्मित वस्त्र धोने की साबुन निर्माण,कंप्यूटर ट्रेनिंग ,एन.टी.टी. आदि कोर्स ऑनलाइन/ऑफलाइन मोड में करवाए जाएंगे।
प्रत्येक बैच में पांच दिव्यांग/अनाथ/एकल नारी/ अल्पसंख्यक/बेसहारा अति निर्धन/ईडब्ल्यूएस प्रशिक्षुओं को बिल्कुल मुफ्त प्रशिक्षण दिया जाएगा।
इसके अतिरिक्त प्रत्येक प्रशिक्षु को उनकी वार्षिक आय के अनुसार मासिक प्रशिक्षण शुल्क का भुगतान करना होगा।
अति गरीब (₹50,000 तक) को ₹500 प्रति माह।
माध्यम गरीब(₹50,000 और ₹ 2,50,000 के मध्य) को ₹ 750,
गरीब(₹2,50,000 और ₹ 5,00,000) को ₹ 950, फीस चुकानी होगी।
प्रशिक्षण समाप्त होने पर परीक्षा 50% अंकों के साथ उत्तीर्ण करने के बाद उन्हें डिप्लोमा/ प्रमाण पत्र ज़ारी किए जाएंगे तथा प्रत्येक प्रशिक्षु को हिमाचल प्रदेश के अन्दर प्राइवेट क्षेत्र में उनकी योग्यता और कार्य क्षमता व कुशलता अनुसार रोज़गार उपलब्ध करवाया जाएगा।
जो प्रशिक्षु अपना रोज़गार स्थापित करना चाहते हैं,उन्हें प्रधान मंत्री रोज़गार सृजन कार्यक्रम एवम मुख्य मंत्री स्वावलंबन योजना के अंतर्गत बिना गारंटी और बिना किसी जमीन/संपति को गिरवी रखे बगैर सरकारी व प्राइवेट बैंको से 25% से 35% सरकारी सब्सिडी के साथ ऋण सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी।
प्लेसमेंट के लिए पूरे वर्ष 75% हाज़िरी,मासिक तथा वार्षिक परीक्षाओं में 50% अंकों के साथ उत्तीर्ण होना अनिवार्य होगी।
इस प्रशिक्षण में प्रवेश प्राप्त करने के लिए प्रत्येक अभ्यर्थी को ट्रस्ट की ₹100 मेंबरशिप लेनी होगी।
उसके बाद प्रत्येक का ₹175 की अदायगी के बाद "न्यू ऐरा विज़न सब्सिडी वाउचर" में पंजीकरण होगा।
यह वाउचर राशन कार्ड की तर्ज पर कार्य करेगा।
इस वाउचर धारक को ट्रस्ट द्वारा संचालित सभी सुविधाएं/सेवाएं बाज़ार से सस्ते दामों और दरों पर उपलब्ध होंगी।
इस अवसर पर ट्रस्ट के सचिव विनोद कुमार जोशी, कोषाध्यक्ष लालिमा देवी रावत,आजीविका प्रशिक्षण प्रमुख (Livelihood Training Program Head ) जोत राम कश्यप (बीडीसी मेम्बर करशैगाड़,फनौंटी, लगौटी),प्रशिक्षण प्रभारी हेमलता शर्मा, प्रशिक्षण को-ऑर्डिनेटर मीनाक्षी आदि मौजूद रहे।
0 Comments