जालंधर पुलिस कमिश्नर आईपीएस स्वपन शर्मा ने ट्रैफिक पुलिस और पीसीआर को दिए दिशा निर्देश।





 अखण्ड भारत दर्पण (ABD) न्यूज पंजाब / जालंधर : जलंधर पुलिस कमिश्नर आईपीएस स्वपन शर्मा ने पुलिस लाइन में पी सी आर और ट्रैफिक पुलिस को मर्ज कर दिया गया। इस दौरान उन्होंने हरी झंडी दिखाकर उन्हें रवाना किया गया। इस मौके पर पुलिस कमिश्नर आईपीएस स्वपन शर्मा ने कहा कि ड्यूटी दौरान साफ वर्दी पहनी होनी चाहिए। अगले तीन दिन में वर्दी में कुछ बदलाव भी किए जाएंगे। इसके साथ ही जूते पॉलिश किये हुए हों। पुलिस कमिश्नर आईपीएस स्वपन शर्मा ने जालंधर शहर में पब्लिक डीलिंग करते वक्त पुलिस कर्मी के मुंह से ओय शब्द नहीं निकलना चाहिए। लोगों के दिलों में पुलिस के लिए अच्छी छवि बनानी है ता जो बिना किसी डर भय के लोग पुलिस के साथ हर बात कर सकें। पुलिस कमिश्नर आईपीएस स्वपन शर्मा ने कहा कि अब पी सी आर कर्मचारी अपने हाट पॉइंट पर गाड़ियों में नहीं बैठ सकते। यदि उनके चौक पर ट्रैफिक जाम की समस्या आती है तो तुरंत पी सी आर कर्मचारी गाड़ी साइड पर लगाकर उस चौक में ट्रैफिक पुलिस कर्मचारी की ट्रैफिक सुचारु करवाने में मदद करेगा और कहा कि एक जोन इंचार्ज इस आदेश को जमीनी स्तर पर लागू करवाए। पुलिस कमिश्नर आईपीएस स्वपन शर्मा ने आगे कहा कि दो सौ से अधिक पुलिस मुलाजिम जो नॉन पुलिसिंग एस एच ओ थे और ट्रैफिक में तैनात थे उन्हें वहां से हटा कर पुलिसिंग सिस्टम में लाया गया है। वहीं ए डी सी पी ट्रैफिक पुलिस के साथ करीब एक सप्ताह तक शहर में ट्रैफिक समस्याओं को लेकर डिटेलिंग की गई है। जिसके बाद पहले फेस में काम शुरू कर दिया गया है। कुछ सड़कों, सार्वजनिक स्थलों, जंक्शन को चुना गया है। जहां हर समय जाम की स्थिति बनी रहती है। कुछ इलाके ऐसे भी हैं जहां नो टॉलरेंस पॉइंट बनाए गए हैं। इन जगहों पर सड़कों पर पार्किंग आदि बिल्कुल होने नहीं दी जाएगी। पुलिस कमिश्नर आईपीएस स्वप्न शर्मा ने आगे यह भी कहा कि कई ऐसे शहर के संदिग्ध पॉइंट हैं जहां क्राइम ज्यादा होता है। उन इलाकों में अतिरिक्त फोर्स लगाई जाएगी। जो लोग अतिक्रमण करते हैं उन पर भी कार्रवाई होगी। पुलिस कमिश्नर आईपीएस स्वपन शर्मा ने आगे कहा कि पहले फेस में सड़कें खाली रखना पुलिस का पहला काम है। आपको यह भी बता दें कि पुलिस कमिश्नर आईपीएस स्वपन शर्मा ने जब से पदभार संभाला है तब से उनका सबसे ज्यादा फोकस शहर को क्राइम फ्री करने से लेकर शहर में बढ़ते ट्रैफिक सिस्टम को दुरुस्त व नशे के खात्में के लिए लगातार प्रयास किया जा रहा है जोकि एक सराहनीय कदम है।

Post a Comment

0 Comments

Close Menu