पंजाब में किसानों द्वारा अबोहर- फाजिलका रोड पर किया चक्का जाम।


अखंड भारत दर्पण (ABD) न्यूज पंजाब / अबोहर : जानकारी प्राप्त हुई है कि पंजाब के अबोहर में कॉटन कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया (CCI) द्वारा करीब एक सप्ताह से नरमा की खरीद बंद किए जाने से रोषित किसान जत्थेबदियों द्वारा अबोहर- फाजिलका रोड पर चक्का जाम कर दिया। जिससे दोनों ओर वाहनों की कतारें लग गईं। इधर, इस चक्का जाम में किसानों के साथ-साथ आढ़तियों व मजदूरों ने भी उनका साथ देते हुए धरना लगाया। प्रशासन द्वारा किसानों को उठाने का प्रयास किया गया, लेकिन किसान मांग पूरी होने तक उठने को तैयार नहीं हुए। जानकारी के अनुसार नानकसर गुरुद्वारा साहिब के निकट सुबह करीब 11 बजे किसान यूनियन नेता गुणवंत पंजाबा, बबल बुटर, अजय वधवा, गोल्डी मम्मूखेड़ा, सुभाष गोदारा के नेतृत्व में सैकड़ों किसान तथा आढ़ती एसोसिएशन प्रधान पियूष नागपाल के नेतृत्व में आढ़तियों ने चक्का जाम करते हुए केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। उनका आरोप था कि सरकारी खरीद एजेंसी कॉटन कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया (CCI) द्वारा समय से पहले ही नरमे की खरीद बंद कर दी गई है। जिससे निजी व्यापारी किसानों से कम दामों पर नरमा खरीदकर उनको लूट रहे हैं, इसे बंद करवाते हुए सीसीआई की खरीद दोबारा से शुरू करवाई जाए। जब तक यह खरीद शुरू नहीं होती उनका धरना जारी रहेगा। इधर, नैशनल हाइवे पर चक्का जाम देखते हुए थाना नंबर 1 प्रभारी सुनील कुमार के नेतृत्व में भारी पुलिस बल मौजूद था, जिनके द्वारा दोनों ओर से यातायात सुधारने के लिए रूट को डायवर्ट करवाया गया, ताकि वाहन चालक परेशान न हों।
 

Post a Comment

0 Comments

Close Menu