अखंड भारत दर्पण (ABD) न्यूज पंजाब / जालंधर : जालंधर सेंट सोलजर ला कालेज में अंतर्राष्ट्रीय मानव अधिकार कमिशन की तरफ से अंतरराष्ट्रीय मानव अधिकार दिवस मनाया गया। जिसमें अमनदीप मित्तल डायरेक्टर उतर भारत अंतरराष्ट्रीय मानव अधिकार आयोग ने बताया कि सेंट सोलजर ला कालेज ने बहुत ही अच्छा कार्य किया है। समाज सेवा जन कल्याण के लिए उन्होंने बताया कि इसीको देखते हुए आज अंतर्राष्ट्रीय मानव अधिकार दिवस उत्तर भारत में मनाया गया। जिसमें अमनदीप मित्तल ने बताया कि 10/12/1948 को अंतर्राष्ट्रीय मानव अधिकार आयोग की स्थापना हुई थी और बताया कि अंतर्राष्ट्रीय मानव अधिकार कमिशन का कार्य सिर्फ जरुरतमंद की सेवा करना है। इस अवसर पर श्री अनिल चोपड़ा जी फाउंडर चैयरमैन सेंट सोलजर ग्रुप, संगीता चोपड़ा जी उप चेयरमैन सेंट सोलजर ग्रुप, सुभाष शर्मा प्रिन्सिपल सेंट सोलजर ला कालेज को अंतरराष्ट्रीय मानव अधिकार कमिशन की और से अंतरराष्ट्रीय सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया और कहा कि जल्द ही ब्लडमैन जितेन्द्र सोनी जी को उनके सेवा कार्य के लिए अंतरराष्ट्रीय स्तर (जेनेवा) में सम्मानित किया जा रहा है। इस समारोह में श्री अनिल चोपड़ा ने श्री अमनदीप मित्तल, डायरेक्टर, उतर भारत, अंतरराष्ट्रीय मानव अधिकार आयोग को सम्मानित करते और बधाई देते हुए कहा की सेंट सोलजर ग्रुप जब कभी भी मानव अधिकार आयोग का कोई भी समारोह होगा व तत्परता से सहयोग करेंगे । श्री अमनदीप मित्तल जी ने कहा कि हम जल्द ही रक्तदानी जितेन्द्र सोनी को अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर सम्मानित करने जा रहे है। अंतरराष्ट्रीय मानव अधिकार आयोग के कानूनी सहायक एडवोकेट राम छाबड़ा ने अलग-अलग मानव अधिकारो बारे में जानकारी दी और कहा कि हमारी संस्था हर समय हाजिर है वह कभी भी headquarter. Ihrs.gmail.com पर किसी तरह की शिकायत, सुझाव मेल द्वारा जुड़ सकते है और कहा कि हमारा प्रयास रहेगा कि रक्तदानी जितेन्द्र सोनी को अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर सम्मानित किया जाए। इस अवसर पर कलाकार दीपक राजा कामेडीयन ने सेंट सोलजर ला कालेज में कामेडी द्वारा सभी को मन्त्रमुग्ध किया और कहा कि हमें हिन्दू , सिख, इसाई, मुस्लिम बनने से पहले इन्सान बनना चाहिए एवं जन कल्याण के लिए कार्य करना चाहिए और विश्व जन कल्याण के भाई बाबा पाल सिंह जी ने गुरुवाणी विचार किए और कहा कि हमें प्रभु सिमरन करना चाहिए। ऐडवोकेट गोमती भगत ने कहा कि महिलाओ को भी सेवा कार्य में आगे आना चाहिए और कहा कि कानूनी अधिकारों व मुफ्त कानुनी सलाह के लिए टोल फ्री नम्बर 1938 पर काल कर सकते है। इस अवसर पर अंतरराष्ट्रीय मानव अधिकार आयोग के कानूनी सहायक ऐडवोकेट राम छाबड़ा,ऐडवोकेट गोमती भगत,ऐडवोकेट मुस्कान शर्मा (LADC), डाक्टर जुही वर्मा भसीन, ऐडवोकेट भारती बसरा, आरजू, रीया विरदी, अवनित, स्टुडेंट, समाज सेवक हृदयेश सोनी, समाज जयेश सोनी आदि भी शामिल थे।
0 Comments