अखण्ड भारत दर्पण (ABD) न्यूज पंजाब / हिमाचल प्रदेश : आज दिनांक 30-12-2023 को राजकीय माध्यमिक पाठशाला डमैहली (अरसू) में वार्षिक परीक्षा परिणाम एवं वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह तथा 'शिक्षा संवाद कार्यक्रम' बड़े ही हर्षोल्लास एवं धूमधाम से मनाया गया । कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय के मुख्य अध्यापक श्री रामचंद जी ने की। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि दिल्ली पब्लिक स्कूल झाकड़ी के विज्ञान विभाग के अध्यक्ष एवं फिजिक्स लेक्चर श्री राहुल गुप्ता जी रहे। उन्होंने बच्चों को जीवन में आगे बढ़ने और अपने उद्देश्य को निर्धारित करने व उसे पूरा करने के लिए दिन-रात एक करने का संदेश दिया। उन्होंने अपने वक्तव्य में कहा कि हम अपने परिश्रम से सब कुछ प्राप्त कर सकते हैं। उन्होंने यह भी बताया कि हमें अपने। माता-पिता व गुरुजनों का सदैव आशीर्वाद प्राप्त करना चाहिए माता-पिता एवं गुरुजनों का आशीर्वाद और कठिन परिश्रम जीवन की सफलता का मूल मंत्र है।
इस कार्यक्रम में स्थानीय ग्राम पंचायत की पूर्व उपप्रधान श्रीमती सुषमा ठाकुर जी, विद्यालय प्रबंधन समिति की अध्यक्षा श्रीमती चंद्रकला जी एवं अन्य सदस्य मौजूद रहे । विद्यालय का वार्षिक परीक्षा परिणाम विद्यालय के मुख्य अध्यापक श्री रामचंद जी ने घोषित किया। जिसमें आठवीं की आरुषि ठाकुर ने प्रथम स्थान प्राप्त किया । जिसने 800 में से 777 अंक प्राप्त किए। अदिति ठाकुर ने द्वितीय और रश्मि ठाकुर ने तृतीय स्थान प्राप्त किया । कक्षा सातवीं में आकृति ने प्रथम इशिता ने द्वितीय और सुजल ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। कक्षा छठी में अनुष ने प्रथम अंकित ने द्वितीय और अर्चना ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। विद्यालय के अध्यापक श्री बलदेव ठाकुर और लीलानंद शास्त्री जी द्वारा मुख्य अतिथि और अभिभावकों का कार्यक्रम में शामिल होने पर धन्यवाद एवं आभार व्यक्त किया।
0 Comments