बहुजन समाज पार्टी सुप्रीमो मायावती ने अपने भतीजे आकाश आनंद को अपना उत्तराधिकारी किया घोषित।




अखंड भारत दर्पण (ABD) न्यूज पंजाब / उत्तर प्रदेश : बहुजन समाज पार्टी सुप्रीमो मायावती ने आज बड़ा ऐलान करते हुए अपने भतीजे आकाश आनंद (27) को अपना उत्तराधिकारी घोषित किया है। यानी मायावती के बाद पार्टी की कमान आकाश के हाथों में होगी। अभी यूपी और उत्तराखंड में पार्टी की जिम्मेदारी मायावती खुद संभालेगी, जबकि बाकी 26 राज्यों को आकाश आनंद देखेंगे। पार्टी की विरासत और राजनीति को आगे बढ़ाने के लिए उन्होंने अपने भतीजे को आगे किया है। डेढ़ घंटे चली मीटिंग के बाद मायावती ने इस फैसले का ऐलान किया। इस मीटिंग में पार्टी के 28 राज्यों के पदाधिकारी मौजूद थे। आकाश आनंद मायावती के सबसे छोटे भाई आनंद कुमार के बेटे हैं और फिलहाल पार्टी के नेशनल कोऑर्डिनेटर हैं। सार्वजनिक तौर पर मायावती के साथ आकाश आनंद पहली बार 2017 में सहारनपुर में नजर आए थे। आकाश ने लंदन से मास्टर ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन (MBA) की पढ़ाई की है। आकाश आनंद की शादी बसपा के पूर्व राज्यसभा सदस्य अशोक सिद्धार्थ की बेटी डॉ. प्रज्ञा से इसी साल मार्च में हुई थी। आकाश आनंद के ससुर अशोक सिद्धार्थ की गिनती मायावती के भरोसेमंद नेताओं में होती है। लखनऊ में पार्टी कार्यालय हुई बैठक में आकाश आनंद मायावती के साथ एक ही गाड़ी में आए थे। मायावती ने हाल ही में चार राज्यों में हुए चुनाव की कमान भी आकाश आनंद को सौंपी थी। इसके अलावा, मायावती राजनीति तौर पर खुद ज्यादा एक्टिव न होकर आकाश आनंद को ही अहम जिम्मेदारियां दे रही थी। 

Post a Comment

0 Comments

Close Menu