जालंधर शहर में बढ़ रहे अपराध पर नकेल कसने के लिए अहम कदम।


 अखण्ड भारत दर्पण (ABD) न्यूज पंजाब / जालंधर : जानकारी मिली है कि प्रशासन द्वारा शहर के सभी चौंकों पर एक हजार कैमरे लगाए जा रहे है। शहर में बढ़ रहे अपराध पर नकेल कसने के लिए अहम कदम उठाया जा रहा है। कंट्रोल रूम में निगम, दमकल विभाग, स्मार्ट सिटी सहित जिला प्रशासन के कर्मी भी तैनात रहेंगे। वहीं लोगों को चंडीगढ़ की तर्ज पर नियमों का उल्लंघन करने पर घर चालान आएंगे। इसके साथ ही जिस जगह पर वारदात होगी वहां की पुलिस को तुरंत मौके पर भेजा जाएगा और आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। वहीं वारदातों पर नजर रखने के लिए कंट्रोल रूम तैयार किए जा रहे है और यहां 28 से अधिक कर्मचारी तैनात रहेंगे। जानकारी के अनुसार अब तीसरी आंख आपराधिक वारदातों को अंजाम देने वाले आरोपियों पर नजर रखेगी।

Post a Comment

0 Comments

Close Menu