माननीय मुख्यमंत्री भगवंत मान की मंजूरी के बाद पंजाब वक्फ बोर्ड में चार मैंबरों की नियुक्ती।


अखंड भारत दर्पण (ABD) न्यूज पंजाब : माननीय मुख्यमंत्री भगवंत मान की मंजूरी के बाद पंजाब वक्फ बोर्ड में चार मैंबरों को नियुक्त किया गया है, जिनमें एडवोकेट डॉ. अनवर खान, मलेरकोटला के प्रमुख व्यवसायी स्टार इंपेक्ट के मालिक मोहम्मद ओवैस, अब्दुल कादिर लुधियाना और बहादुर खान शामिल हैं। बता दें कि पिछले ढाई साल से पंजाब वक्फ बोर्ड बिना चेयरमैन और सदस्यों के प्रशासक की देखरेख में चल रहा था। पंजाब वक्फ बोर्ड का सदस्य और चेयरमैन बनने की चाहत रखने वाले उम्मीदवारों में मुहम्मद ओवैस के समर्थकों में जहाँ खुशी की लहर है, वहीं उन नेताओं में निराशा है जो पहले से ही इसके लिए प्रयास कर रहे हैं। सदस्यता पूरी होने के बाद वक्फ एक्ट के तहत चेयरमैन का चुनाव किया जाएगा। यहां यह भी बता दें कि मोहम्मद ओवैस ने 2017 का चुनाव मलेरकोटला से शिरोमणि अकाली दल के टिकट पर लड़ा था और वह अभी तक आधिकारिक तौर पर आम आदमी पार्टी में शामिल नहीं हुए हैं। जहां पहले दिन से ही मुख्यमंत्री के हलके धूरी के डॉ. अनवर खां भसौड़ का नाम चेयरमैनी की दौड़ में चल रहा है, वहीं इस दौर में अचानक मुहम्मद उवैस के आने से हैरानी जताई जा रही है।
 

Post a Comment

0 Comments

Close Menu