इतनी ऐतिहासिक जगह होने के बावजूद सरकार की तरफ से अभी तक इस जगह की डेवलपमेंट नहीं की गई, जिसे लेकर मुस्लिम संगठन पंजाब की तरफ से डीसी विशेष सारंगल को ज्ञापन के माध्यम से इस जगह की डेवलपमेंट करने की मांग को उठाया गया है। डीसी विशेष सारंगल ने कहा कि वह इस मामले पर प्रमुखता से काम करेंगे। पंजाब सरकार और आर्कियोलॉजिकल सर्वे आफ इंडिया के माध्यम से भी इमाम नासिर दरगाह की डेवलपमेंट करवाने की पूरी कोशिश करेंगे। उन्होंने कहा कि वह दरगाह पर खुद जाएंगे और देखेंगे। इस मौके पर सैयद अली, सिकंदर शेख भी मौजूद रहे। बता दें कि इस दरगाह पर तीन दिनों तक फरवरी माह में उर्स करवाया जाता है, जिसमें देश सहित विदेशों से भी श्रद्धालु पहुंचते थे। लेकिन ऐतिहासिक धरोहर की देखभाल न होने के चलते यह अपना अस्तित्व खो रही है।
0 Comments