उन्होंने बताया कि सीनियर सहायक अशोक कुमार को एच.आर.ए. शाखा एवं अतिरिक्त प्रभार नजारत शाखा, सीनियर सहायक रमा रानी को रीडर टू एस.डी.एम जालंधर-1, सीनियर सहायक अनुदीप पी.जी.ए. शाखा एवं अतिरिक्त प्रभार नकल शाखा, सीनियर सहायक नरेश कुमार को डी. आर.ए. (एम एंड टी) शाखा और अतिरिक्त चार्ज तहसील सहायक जालंधर-2, सीनियर सहायक सुखविंदर कुमार को एमए-1 शाखा और अतिरिक्त प्रभार रीडर को एसडीएम आदमपुर, सीनियर सहायक राजबीर कौर को तहसील सहायक जालंधर-1 और अतिरिक्त कार्यभार तहसील सहायक कार्यालय आदमपुर, सीनियर सहायक तजिंदर सिंह को विकास शाखा में तैनात किया गया है। सारंगल ने आगे बताया कि इसी तरह, जूनियर सहायक शिसब अरोड़ा को पेशी शाखा एडीसी (ज), जूनियर सहायक करमवीर सिंह को अमला शाखा, जूनियर सहायक नवप्रीत सिंह को तहसील दफ्तर जालंधर- 1 और अतिरिक्त प्रभार सेल्स क्लर्क, जूनियर सहायक मनदीप सिंह को तहसील दफ्तर शाहकोट, क्लर्क विकास सिंह को एम. ए. 2 शाखा, क्लर्क गुरशनप्रीत कौर को अमला शाखा, क्लर्क नील कमल अग्रवाल को अमला शाखा, क्लर्क हरप्रीत सिंह को पी.जी.ए. शाखा, सेवादार पवन कुमार नकल शाखा, सेवादार बलजिंदर सिंह सब तहसील करतारपुर और सेवादार दीपक कुमार दफ्तर, ए.डी.सी. (ज) में तैनात किया गया है।
0 Comments