UNA NEWS:*शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के चुनाव हेतु बनाई जा रही मतदाता सूची के लिए आवश्यक निर्देश*


ऊना(ABD NEWS):राघव शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के लिये होने वाले चुनावों के लिए मतदाता सूची बनाने का कार्य चल रह है। उन्होंने कहा कि सिख मतदाता जिन्होंने 18.12.2023 तक 21 वर्ष की आयु पूरी कर ली है वे मतदाता सूची में अपना नाम दर्ज करवा सकते हैं ।
उन्होंने कहा कि इच्छुक व्यक्ति मतदाता सूची में अपना नाम दर्ज करने के लिए फॉर्म एसडीएम कार्यालय या पटवारी या नगर निकाय कार्यालय से प्राप्त कर सकता है 
राघव शर्मा ने बताया कि एसडीएम कार्यालय द्वारा उपलब्ध कराये गए फॉर्म को ही भर कर जमा कराया जाये । ग्रामीण क्षेत्रों में फॉर्म पटवारी के पास जमा होंगे और शहरी क्षेत्रों में फॉर्म शहरी निकायों के सचिव/ कार्यकारी अधिकारियों के पास जमा होंगे ।मतदाता का नाम, माता-पिता/ पति का नाम सरकार द्वारा जारी आधार कार्ड से या भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी वोटर पहचान कार्ड से सत्यापित किया जाना चाहिए और नम्बर लिखा होना चाहिए (फॉर्म आधार कार्ड और वोटर कार्ड की स्वप्रमाणित प्रति के साथ जुड़ा हो)।
राघव शर्मा ने बताया कि फॉर्म पर मतदाता का नवीनतम स्व-प्रमाणित पासपोर्ट साइज़ रंगीन फोटोग्राफ लगाया जाए | फॉर्म पर दी गई जगह पर मतदाता के हस्ताक्षर / अंगूठे के निशान होने चाहिए । फॉर्म में सम्मिलित शपथ पर हस्ताक्षर / अंगूठे के निशान होने चाहिए ।फॉर्म को भर कर जमा करने की अंतिम तिथि 12.01.2024 है।फॉर्म में दिये सभी दिशा-निर्देशों को ध्यान से पढ़ कर फॉर्म भर कर जमा करवायें। 

Post a Comment

0 Comments

Close Menu