राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला दलाश से हिमाचल प्रदेश शिक्षा विभाग द्वारा चलाए जा रहे स्वर्ण जयंती सुपर -100 योजना में चार छात्रों का हुआ चयन।

 


राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला दलाश से हिमाचल प्रदेश शिक्षा विभाग द्वारा चलाए जा रहे स्वर्ण जयंती सुपर -100 योजना में चार छात्रों का चयन हुआ है। इन छात्रों में तनेश पुत्र जेशपाल,सचिन शारदा पुत्र बाबी शारदा, चिराग पुत्र विनोद कुमार एवं अरूण पुत्र राजेन्द्र सिंह शामिल है। इन चारों छात्रों को सत्र 2022-23 में दसवीं कक्षा की वार्षिक परीक्षा में उतकृष्ट प्रदर्शन करने के लिए प्रतियोगी परीक्षाओं की कोचिंग के लिए प्रति छात्र एक लाख की राशि शिक्षा विभाग के द्वारा प्रदान की जायेगी। यह राशि हिमाचल प्रदेश में उतकृष्ट प्रदर्शन करने वाले 100 विद्यार्थियों को शिक्षा विभाग द्वारा दी जाती है। विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ विपिन लाल कश्यप ने कहा कि इस योजना से जहाँ एक ओर छात्रों को प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए प्रेरणा मिलेगी साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों के सामान्य परिवारों के छात्रों को सहायता राशि भी प्राप्त होगी। इसके अतिरिक्त प्रधानाचार्य ने बताया कि विद्यालय में कक्षा दसवीं की छात्रा मोनिका पुत्री गोपाल चन्द ने जिला स्तर पर इंन्स्पायर  अवार्ड कार्यक्रम में विद्यालय का नाम रोशन किया है। छात्रों की इस उपलब्धि पर विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ विपिन लाल कश्यप व अन्य अध्यापकों ने छात्रों को बधाई दी है एवं आगे भी इसी तरह के प्रदर्शन की आशा जताई है।

Post a Comment

0 Comments

Close Menu