UNA NEWS:सामान्य लोक सभा चुनाव-2024 के लिए समितियां गठित!

ऊना, 29 दिसम्बर: ज़िला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त राघव शर्मा द्वारा सामान्य लोकसभा चुनाव-2024 के सफल संचालन के लिए ज़िला स्तर पर समितियों का गठन कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि लोकसभा चुनावों में शिकायत दर्ज करने के लिए गठित ज़िला स्तरीय शिकायत निगरानी समिति के अतिरिक्त उपायुक्त समन्वयक होंगे। जबकि परियोजना अधिकारी, ज़िला ग्रामीण विकास अभिकरण और ज़िला कोषाधिकारी समिति के सदस्य होंगे। 
इसके अलावा सामान्य लोकसभा चुनाव 2024 में भाग लेने वाले प्रत्याशियों द्वारा चुनावों में किए जाने खर्च की निगरानी हेतू जिला स्तरीय व्यय निगरानी समिति का गठन किया गया है। समिति के अध्यक्ष जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त होंगे। जबकि भारत निर्वाचन आयोग के व्यय पर्यवेक्षक विधानसभा के प्रभारी रहेंगे। उन्होंने बताया कि अतिरिक्त उपायुक्त नोडल अधिकारी, व्यय निगरानी सेल के प्रभारी होंगे।
राजनैतिक दलों व प्रत्याशियों द्वारा चुनावी प्रचार-प्रसार के लिए आदान-प्रदान की जाने वाली सूचनाओं की निगरानी के लिए मीडिया प्रमाणिकरण एवं निगरानी समिति का गठन किया गया है। समिति में ज़िला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त अध्यक्ष होंगे। इसके अलावा एसडीएम सदर ऊना सदस्य और ज़िला सूचना अधिकारी, एनआईसी ऊना मध्यस्थ/सोशल मीडिया विशेषज्ञ होंगे। जबकि ज़िला लोक सम्पर्क अधिकारी सदस्य सचिव और राजेश शर्मा, जर्नालिस्ट द ट्रिव्यून समिति सदस्य होंगे। 

Post a Comment

0 Comments

Close Menu