राजकीय उच्च विद्यालय, सिहण के विद्यार्थियों ने मतदाता जागरूकता अभियान के तहत विद्यालय से रैली निकालकर तुंघ गांव में एक नुक्कड़ नाटक भी प्रस्तुत किया। जो कि मतदाता को अपने मतदान का महत्व बताने के लिए किया गया । इस दौरान विद्यालय की छात्रा सुशीला देवी ने भाषण भी दिया ।विद्यालय के मुख्य अध्यापक श्री नरेश धीमान ने भी ग्रामीणों को मतदान का महत्व बताया। तुंघ वार्ड के सदस्या श्रीमती निर्मला ठाकुर ने विद्यालय परिवार का स्वागत तथा मतदाता जागरूकता रैली के लिए धन्यवाद किया । साथ ही पूरे स्टाफ को तथा बच्चों को चाय व बिस्किट भी दिए।जिसके लिए विद्यालय परिवार ने इनका धन्यवाद किया है। इस दौरान तुंघ गांव के बुजुर्ग चेनूराम, मोहर सिंह ठाकुर, नरोत्तम ठाकुर, पृथी सिंह, देवेंद्र सिंह ,राजकुमार , रामलाल आदि ग्रामीण उपस्थित रहे।
0 Comments