जिला स्तरीय प्रदर्शनी एवं मॉडल प्रतियोगिता राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक बाल पाठशाला मंडी में हुई संपन्न,चयनित छात्र राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में लेंगे हिस्सा!

इंस्पायर अवार्ड मानक योजना के तहत 11वीं जिला स्तरीय प्रदर्शनी एवं मॉडल प्रतियोगिता राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक बाल पाठशाला मंडी में आयोजित की गई। प्रतियोगिता का शुभारंभ एडीएम मंडी डाक्टर मदन कुमार ने किया। इस प्रतियोगिता के लिए मंडी, कुल्लू जिला से 73 नन्हे वैज्ञानित चयनित हुए थे। जिनमें से 47 नन्हे वैज्ञानिकों ने जिला स्तरीय प्रदर्शनी एवं मॉडल प्रतियोगिता भाग लिया है। प्रतियोगिता में समस्त प्रतिभागी नवीन विचारों पर आधारित मॉडल प्रस्तुत किए हैं। वहीं ज्यूरी मेंबर द्वारा समस्त मॉडल का मूल्यांकन किया। जिला नोडल अधिकारी इंस्पायर अवार्ड अशोक वालिया ने बताया कि जिला स्तरीय प्रदर्शनी एवं मॉडल प्रतियोगिता का मुख्य उद्देश्य लोगों में विज्ञान के प्रति जागरूकता बढ़े और बच्चों के नवाचार विचारों को सभी के समक्ष रखा जा सके। जिसके चलते हर वर्ष इंस्पायर अवार्ड मानक योजना के तहत 11वीं जिला स्तरीय प्रदर्शनी एवं मॉडल प्रतियोगिता आयोजित की जाती है। जिला स्तरीय प्रदर्शनी एवं मॉडल प्रतियोगिता में से पांच प्रतिभागियों का चयन राज्य स्तरी स्पर्धा के लिए हुआ इसमें कुल्लू जिला से मास्टर सौरभ कौशल और दीपक का चयन राज्य स्तरीय स्पर्धा के लिए किया गया। इसके अलावा मंडी जिला से तीन बच्चों का चयन हुआ। इसमें अर्जुन ठाकुर, भानू प्रिया और अक्षुम ठाकुर द्वारा बेहतरीन मॉडल बनाने पर राज्य स्तरीय स्पर्धा के लिए हुआ। राज्य स्तरीय स्पर्धा के लिए चयनित समस्त प्रतिभागियों को मुख्यातिथि द्वारा सम्मानित किया गया। इस मानक प्रतियोगिता में विजेता रहने वाले पांच विद्यार्थियों का चयन राज्यस्तरीय इंस्पायर अवार्ड प्रदर्शनी व प्रतियोगिता के लिए हुआ है। जिला नोडल अधिकारी इंस्पायर अवार्ड अशोक वालिया ने बताया कि जल्द राज्य स्तरीय स्पर्धा के स्थल के बारे में सूचना जारी कर दी जाएगी। इस अवसर पर ज्यूरी मेंबर वैज्ञानिक एनआईएफ भारत सरकार कुमारी गरिमा, एचपीयू मंडी से प्रो. डा. गौरव कपूर व प्रो. डा. अशीष कुमार, स्थानीय पाठशाला के प्रधानाचार्या जैश्री कपूर, भाग सिंह ठाकुर, रमेश चंद, भरत कश्यप, जिला नोडल अधिकारी अशोक वालिया, डीएनओ योगेश गुप्ता, ऑफिशियल नरेंद्र ठाकुर, सुनील कुमार, दक्षा देवी, भीम सिंह ठाकुर, अशोक ठाकुर सहित अन्य उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments

Close Menu