बुढी दिवाली मनाने के बाद 5 दिवसीय दौरे पर निकलेंगे छः गढ़ के मालिक खुडीजल।।

 


बुढी दिवाली मनाने के बाद 5 दिवसीय दौरे पर निकलेंगे छः गढ़ के मालिक खुडीजल।। 



हर साल की भाँति इस बर्ष भी बुढी दिवाली धूम धाम से मनाई जा रही है।12 -13 दिसम्बर को देवता श्री खुडीजल जी के सानिध्य में बुढी दिवाली मनाई जा रही है। बुढी दिवाली जो प्राचीन रस्मों रिवाज़ का निर्बहन करेंगे। बूढी दिवाली की विशेषता।जैसे अग्नि प्रजलित,काव गायन, मूँज से बनी रस्सी का निर्माण,करालू इत्यादि। विशेष घास मुंज का रस्सा खींचने के बाद अपनी पुरानी संस्कृति के अनुसार दिवाली खत्म होने के बाद शाम को 13 दिसम्बर को यानी कल शाम को पांच दिवसीय दौरे पर जा रहे हैं।जिसमें जयबाग होकर मरेछ, कुंईर, मथारला को जाएंगे। आप सभी तमाम जनता पूरे रघुपुर, नब्बे मुजारे, चार गाँव,मानगढ, बगडा पूरे छः गढ़ की जनता इस एतिहासिक दौरे में अपनी उपस्थिति दर्ज करें। सभी हर एक घर से एक - एक देवलु देवता की शोभा यात्रा में अपनी भागीधारी सुनिश्चित करें। कल शाम को देवता श्री खुडीजल जी महाराज जयबाग में रात्रि ठहराव करेंगे।स्थानीय डिंपल माही शर्मा ने जानकारी देते हुए कहा कि कारदार श्री शेर सिंह के आदेशानुसार देवता श्री खुडीजल जी 14 को मरेछ जाएंगे जहाँ चार महा शक्तियों का महा मिलन होगा। देवता श्री खुडीजल,देव वेद व्यास ऋषि,टकरासी नाग,शेष नाग बिशल ।का भव्य मिलन होगा 15 को मथारला जाएंगे। अतः आप सभी जन मानस इस शोभा यात्रा में सादर आमंत्रित हैं।

Post a Comment

0 Comments

Close Menu