जानकारी के अनुसार क्रिसमस और इसके बाद नए साल के अवसर पर ऊना शहर का बाजार काफी रौनक भरा रहता है। लोग क्रिसमस पर बच्चों के लिए सांता क्लॉज के ड्रेस की खूब खरीदारी करते हैं, लेकिन इस बार त्योहार के एक दिन पहले रविवार का दिन होने के चलते बाजार में क्रिसमस त्योहार पर होने वाली रौनक नहीं देखी गई। हालांकि बाजार में रविवार को क्रिसमस का सामान बेच रहे कई दुकानदारों की ओर से दुकानें खोली गईं।
शहर के दुकानदारों राकेश कैलाश, राजेश, अजय कुमार, जीवन की मानें तो इस बार क्रिसमस के एक दिन पहले रविवार की छुट्टी होने और साथ ही कुछ निजी स्कूलों में विंटर ब्रेक (ठंड की छुट्टी) होने के कारण क्रिसमस के त्योहार पर खरीदारी प्रभावित हुई है। कहा कि स्कूलों की ओर से भी क्रिसमस पर बीते सालों के मुकाबले बेहद कम खरीद की गई। इस बार कुछ एक स्कूलों में ही क्रिसमस का त्योहार मनाया गया। इससे बिक्री पर बड़ा असर हुआ है। वहीं उन्होंने इस बात से भी इनकार नहीं किया कि लोग दुकानों के मुकाबले ऑनलाइन खरीद करने को तरजीह देते हैं इससे व्यापार प्रभावित हुआ।
इस बार क्रिसमस की चमक फीकी रही। स्थानीय लोगों से अपील है कि वे मुख्य त्योहारों के मौके पर ऑनलाइन के बजाय दुकानों से सामान खरीद करें। इससे स्थानीय व्यापार सशक्त होगा और लोगों को बेहतर गुणवत्ता का परखा हुआ सामान भी मिलेगा। -प्रिंस राजपूत, अध्यक्ष, जिला संयुक्त व्यापार मंडल
0 Comments