"हिल एंबुलेंस" पहाड़ो पर मरीजों को अस्पताल पहुँचाने के लिए एक बेहतर अविष्कार है। यह मरीज के भार को बाँट कर भारहीनता का अनुभव करवाता है, जिससे मरीज तेजी के साथ अस्पताल पहुंच सकता है। इसमें मरीज की सुरक्षा का ध्यान एखा गया है जिससे परिवहन के समय मरीज़ को कोई चोट न पहुंचे. हिल एम्बुलेंस को उठाने के लिए केवल दो व्यक्तियों की ही आवश्यकता पड़ती है। यह उठाने मैं आसान तथा सुरक्षित है। इसे कण्ट्रोल किया जा सकता है ताकि पहाड़ी रास्तों पर इसे आसानी से उठाया जा सके। दो हिस्सों के इस इन्नोवेशन को सामान्य चोट अथवा बीमारी के समय चेयर एम्बुलेंस तथा गंभीर स्तिथि में स्ट्रेटचर एम्बुलेंस के रूप मे इस्तेमाल किया जा सकता है।पहाड़ी रास्तों मे चलते समय उबड़ खाबड़ रास्तों की बजह से लगने वाले झटकों को कम करने के लिए इसमें शॉक अब्जॉर्बर भी लगाया गया है।
0 Comments