रैला में गूँजा तेरी मिट्टी में मिल जांवा......

सीसे स्कूल रैला में वार्षिकोत्सव का आयोजन; कल्पना चावला बैस्ट हॉउस, प्रताप को मिला बैस्ट स्टूडेंट का ख़िताब।

सैंज:-जिला के सीनियर सेकण्डरी स्कूल  रैला में बुधवार को वार्षिक पुरस्कार वितरण उत्सव का आयोजन किया गया जिसमें सेवानिवृत्त प्रधानाचार्य फ़तेह सिंह ठाकुर ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन व सरस्वती वंदना के साथ किया गया वहीं स्कूल प्रधानाचार्या निर्मला ठाकुर व स्कूल प्रबंधन समिति के अध्यक्ष झाबे राम ठाकुर ने कुल्लवी टोपी, मफ़लर व  शॉल पहनाकर मुख्यातिथि व अन्य अतिथिगणों का स्वागत किया। प्रधानाचार्य निर्मला ठाकुर ने विद्यालय की वर्षभर की गतिविधि व उपलब्धियां बताते हुए वार्षिक रिपोर्ट पेश की। उन्होंने कहा कि विद्यालय की सात कक्षाओं में 176 विद्यार्थी शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं।

वार्षिकोत्सव में स्कूली बच्चों ने रंगारंग प्रस्तुतियों से दर्शकों का मन मोहा।

तेरी मिट्टी में मिल जांवा... देशभक्ति गीत की प्रस्तुति से भारतीय सेना के वीर जवानों को याद किया गया तथा शहीदों को श्रद्धांजली दी गई। वहीं सड़क सुरक्षा पर लघुनाटिका के माध्यम से यातायात  के नियमों पर प्रकाश डाला। मुख्यातिथि फ़तेह सिंह ठाकुर ने विद्यालय की विभिन्न गतिविधियों की सराहना करते हुए कहा कि आज का विद्यार्थी देश का भविष्य है जिसे संवारना हम सभी का कर्तव्य है। उन्होंने कहा कि अध्यापकों के साथ-साथ माता पिता को भी अपने बच्चों के लिए समय-सारिणी निर्धारित करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि आज समाज में नशे का बढ़ना चिंता का विषय है इसलिए सभी को इस विषय पर गंभीरता से विचार करना चाहिए। उन्होंने छात्र जीवन को मनुष्य का स्वर्णिम काल बताते हुए कहा कि हमें इसी काल से जीवन में आगे बढ़ने की प्रेरणा मिलती है तथा समाज और देश की तरक्की शिक्षा से संभव है। उन्होंने बच्चों का प्रोत्साहन करते हुए स्कूल को 11 हज़ार रुपए की राशि दी।

इस दौरान मेरे स्कूल से निकले मोती योजना के तहत क्षेत्र की महान हस्तियों  तथा स्कूल में मेधावी विद्यार्थियों को भी पुरस्कृत किया गया जिनमें वार्षिक परीक्षा में अव्वल रहने बाले विद्यार्थियों में 

छठी कक्षा की  वैशाली ने पहला, पिंगला ने दूसरा  तथा मुकेश ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। वहीं सातवीं कक्षा में पिंगला, सरस्वती व खेमराज तथा आठवीं कक्षा में अजय सोनी, रीना व अनु कुमारी, नौवीं कक्षा में ममता, प्रियंका व ईशा, दसवीं में टीकम, ईश्वर व अंजली, दस जमा एक कक्षा में प्रताप, हेमलता व सपना तथा दस जमा दो कक्षा में राहुल, प्रेम व रितेश को क्रमशः प्रथम, द्वितीय व तृतीय पुरस्कार से नवाज़ा गया।  युवा टूरिज्म क्लब में सपना को वेस्ट वलंटियर, युवा पार्लियामेंट में 

 चंद्रपाल, व्यवसायिक शिक्षा में किशोरी लाल को नवाज़ा गया। वर्षभर की गतिविधियों में बेहत्तर प्रदर्शन के लिए कल्पना चावला सदन को बैस्ट हॉउस तथा प्रताप सिंह को बैस्ट स्टूडेंट ऑफ द ईयर का ख़िताब दिया गया। इस अवसर पर विशेष अतिथि सेवानिवृत्त प्रधानाचार्य चंद्रप्रकाश राणा, जय सिंह महंत, पंचायत प्रधान खिला देवी, उपप्रधान कैलाश ठाकुर, प्रधानाचार्य राजेंद्र राणा, मनोज शर्मा, देवता कमेटी अध्यक्ष गंगा राम नेगी, वार्ड सदस्या गीता देवी, दुर्गा धामी, पूर्व उपप्रधान बालमुकुंद, उपप्रधानाचार्य नारायण सिंह, टेक सिंह, धनी राम, सब्जा नेगी, मुकेश कुमार, सुनीता देवी, सुनीता व तमेश  आदि उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments

Close Menu