आनी (कुल्लू): 6 दिसम्बर।
डी.पी.रावत।
अखण्ड भारत दर्पण (ABD) न्यूज़।
ज़िला कुल्लू के उप मण्डल मुख्यालय आनी में विद्युत संयुक्त संघर्ष मोर्चा के आह्वान पर वेतन और पेंशन का भुगतान को कर्मचारियों व पेंशनधारकों व अधिकारीयों को एक जनवरी न होने के विरोध में भोजनावकाश के दौरान सभी अधिकारियों कर्मचारियों एवम विद्युत पेंशनर्स फोरम शाखा आनी के सैंकड़ों सदस्यों ने सरकार व बोर्ड प्रबंधक निर्देशक डॉक्टर हरिकेश मीना, चेयरमैन बिजली बोर्ड भरत खेड़ा की कार्यप्रणाली और कुप्रबंधन के परिणाम स्वरूप 52 साल के इतिहास में पहली बार कमाऊ सरकारी उपक्रम बिजली बोर्ड के कर्मचारियों को वेतन नहीं मिला।
विरोध सभा को संबोधित करते हुए झाबे राम शर्मा यूनियन के मुख्य संगठन सचिव, प्रमोद कुमार शर्मा प्रधान आनी ब्रिट अप प्रधान तनुज शर्मा,रघुवीर भारती सचिव आनी इकाई आनी इकाई , पेंशनर्स फोरम के अध्यक्ष नवल ठाकुर न संबोधित किया एवम् इंजीनियर एसोसिएशन से ईर. विजय ठाकुर वरिष्ट अधिशासी अभियंता आनी पावर इंजीनियर एसोसिएशन के प्रतिनिधियों ने भी धरने में भाग लिया और मांग की कि जब तक वेतन के साथ पेंशन जारी नहीं होगी तब तक धरना जारी रहेगा, और साथ में शीघ्र अति शीघ्र ओल्ड पैशन स्कीम बहाल की जाए और प्रबन्ध निदेशक हरिकेश मीणा को तुरंत प्रभाव से बिजली बोर्ड से बाहर किया जाए,9जनवरी के बाद संयुक्त मोर्चा अगला निर्णय संघर्ष की रूपरेखा जारी की जाएगी।
इस धरने के माध्यम से वक्ताओं ने सरकार से प्रबंध निदेशक नियमित रूप से लगाने और हरिकेश मीना को तुरंत प्रभाव से हटाने ,पुरानी पेंशन बहाल करने के आदेश शीघ्र जारी किए जाएं वर्ना विरोध प्रदर्शन उग्र रूप धारण करेगा जिसकी जिम्मेवार बोर्ड प्रबंधक और सरकार होगी ।बिना वेतन- पेंशन कर्मचारी व पेंशनर्स के परिवार भारी मुश्किलों का सामना कर रहे हैं।सभी विद्युत उपमंडलों से कर्मचारी /अधिकारी और पेंशनर्स में भारी रोष पाया गया।
0 Comments