ऊना/अंकुश शर्मा:ऊना की ग्राम पंचायत बसोली में शुक्रवार को पुलिस ने नकली दवाओं का एक बड़े गोदाम का भंडाफोड़ कर दिया। पुलिस के छापे में नकली और प्रतिबंधित दवाओं का बड़ा जखीरा बरामद हुआ है। हालांकि, पुलिस के छापे की भनक गोदाम के संचालक को लग गई थी, इसीलिए दवाओं को जलाकर सबूत मिटाने के प्रयास किए गए। पुलिस द्वारा बताया गया है कि इस मामले का मास्टरमाइंड यूपी का रहने वाला व्यक्ति है, जो करीब 25 साल से वहां रह रहा है। वह एक निजी स्कूल का भी संचालक बताया जाता है। छापे के दौरान पुलिस को एक सेप्टिक टैंक से दवाओं को रैप करने वाले पेपर रोल भी बड़ी मात्रा में मिले हैं। पुलिस अब इस मामले में स्वास्थ्य विभाग के ड्रग इंस्पेक्टर के साथ मिलकर जांच में आगे बढ़ा रही है। यह पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है कि क्या इन दवाओं का मैन्युफैक्चरिंग इसी जगह पर होता था या किसी अन्य स्थान पर।पुलिस इस मामले की तलाश में कई जगह छापे मार रही है।दवाओं को भेजेंगे फोरेंसिक लैब
पुलिस ने अभी तक मास्टरमाइंड के दो ठिकानों पर छापेमारी करते हुए बड़ी मात्रा में माल बरामद किया है। इसके अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजीव कुमार भाटिया ने मामले की पुष्टि करते हुए कहा कि पुलिस इस मामले की विस्तृत जांच में जुटी है। पुलिस द्वारा बरामद की गई सभी दवाइयां कब्जे में ली गई है, जिन्हें फॉरेंसिक लैब में जांच के लिए भेजा जाएगा। इसके साथ-साथ जली हुई दवाइयों को भी कब्जे में लेकर जांच की जा रही है।
0 Comments