अनुभा सिंह ने बनाई भगवान राम की सुन्दर कलाकृति, राम मंदिर ट्रस्ट को देना चाहती हैं भेंट ।

जिला रिपोर्ट अमित शर्मा
 अलीगढ उत्तर प्रदेश
 25.01.2024
देश भर में जहां अयोध्या में राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा की धूम मची हुई हैं वही दूसरी तरफ उत्तर प्रदेश के अलीगढ़  महानगर की प्रसिद्ध चित्रकार अनुभा सिंह ने राम की सुन्दर कलाकृति बनाई है । अनुभा  ने पहले भी कई देवी देवताओं की कलाकृतियां बनाई हैं जिससे उन्हें कई पुरस्कार प्राप्त हुए है। अनुभा आज के समय में किसी परिचय की मोहताज नहीं हैं और वह समय -समय पर महिलाओं के लिए महिला  सशक्तिकरण का उदाहरण प्रस्तुत कर रही हैं।अयोध्या में राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर अपने हाथों से एक भगवान राम और माता जानकी की नई कलाकृति बनाकर मंदिर में भेंट स्वरूप प्रदान करने के लिए तैयार की है और बहुत जल्द वहां जाकर राम मंदिर ट्रस्ट को भेंट करने वाली है।  इससे पहले भी उन्होंने कई देवी- देवताओं की पेंटिंग बनाई हैं ।
अनुभा की एक पेंटिंग्स सात समुद्र पार यूनाइटेड स्टेट ऑफ अमेरिका में एक आर्ट गैलरी में शोभायमान हो रही हैं जिसे एक भारतीय नागरिक ने बनवाकर वहां एक म्यूजियम को सौंप दी है।अनुभा इस समय में एक बहुत बड़ी पेंटिंग्स पर काम कर रही है जो अगले साल के अंत तक पूरी होगी। अनुभा का सपना है कि उनके हाथों की बनी कलाकृति को राम मंदिर में स्थान मिले तो वह अपने आप को गौरवान्वित महसूस करेंगी। श्री राम की भक्त होने के नाते अनुभा वहां पर मंदिर की दीवारों और कुछ भागों पर  निशुल्क काम करने को तैयार है अगर मंदिर ट्रस्ट उनको कार्य करने की अनुमति प्रदान करे। उनके इस कार्य पर उनको कई  अधिकारियों व राजनेताओं ने बधाई संदेश भेजें व उनके उज्जवल बस भविष्य की कामना की है।

Post a Comment

0 Comments

Close Menu