हिमाचल प्रदेश,लुहरी हाइड्रो प्रोजेक्ट 210 मेगावाट प्रोजेक्ट निर्माण के प्रभावित परिवारों द्वारा बैठक का किया आयोजन,

अखंड भारत दर्पण (ABD) न्यूज पंजाब/हिमाचल प्रदेश : दिनांक 22 जनवरी 2024 को लुहरी हाइड्रो प्रोजेक्ट 210 मेगावाट के प्रभावित परिवारों की जिन लोगों की प्रोजेक्ट के निर्माण में जमीन गई है उनकी बैठक नीरथ मे हुई। बैठक मे मुख्य रूप से जिन लोगों की जमीन प्रोजेक्ट में लगी है उनकी समस्याओं पर चर्चा की गई तथा 2 फरवरी को होने वाले प्रदर्शन पर चर्चा की गई। इस बैठक में किसान सभा के सचिव राकेश सिंघा, किसान सभा जिला शिमला महासचिव देवकी नंद, पूरण ठाकुर विशेष रूप से उपस्थित रहे।



बैठक मे उपस्थित सदस्यों को सम्बोधित करते हुये उन्होंने कहा कि लुहरी प्रोजेक्ट निर्माण में जिन लोगों की जमीन लगी हैं उन लोगों को ठगने का काम किया गया है, जमीन के रेट में भी हेरा फेरी की गई है, जमीन का रेट जिला कुल्लू व जिला शिमला में अलग अलग दिए गए हैं और ना ही जिन लोगों की जमीन लगी है उनके परिवार से प्रोजेक्ट में स्थायी रोजगार दिया गया है। उन्होंने कहा कि इन मांगों के लिये 2 फरवरी को नीरथ मे प्रदर्शन किया जाएगा जिसके लिए देहात बंद का नारा दिया गया है। किसान सभा जिला महासचिव देवकी नंद ने कहा कि इस प्रदर्शन को सफल बनाने के लिये गांव गांव में मीटिंग की जाएगी तथा आम जनता को संगठित किया जाएगा। बैठक मे 15 सदस्यों की कमेटी का गठन किया गया जिसमें जय चंद को संयोजक, ओम प्रकाश चौहान को सहसंयोजक तथा कपिल, पवनेश, पव न, यादव, राजपाल, पदम, टीकम, पल्स राम, दर्शन लाल, जगदीश, बिहारी लाल को कमेटी सदस्य बनाया गया।






Post a Comment

0 Comments

Close Menu