प्रदेश सरकार स्कूल व कालेजों में अतिथि शिक्षक (गेस्ट फैकल्टी) की नियुक्ति करने की तैयारी में है। छठी कक्षा से कालेज तक के विद्यार्थियों को पढ़ाने का जिम्मा इन्हें दिया जाएगा। यह फैसला शिक्षा विभाग की समीक्षा बैठक के दौरान लिया गया व मुख्यमंत्री ने विभाग को इसका प्रस्ताव बना कर मंत्रिमण्डल को सौंपने के निर्देश दिए है। वहीं JOA IT-817 का मुद्दा आज पूरे प्रदेश में ज्वलंत रूप धारण कर चुका है। वर्ष मार्च 2021 में हुई JOA IT की परीक्षा जिसका की स्किल टेस्ट भी जून 2022 में हो चुका है। लेकिन अभी तक प्रदेश सरकार द्वारा उसका रिजल्ट घोषित नहीं किया है जो JOA IT के विद्यार्थियों के लिए बहुत दुर्भाग्यपूर्ण विषय है। प्रदेश सरकार के मुख्यमंत्री बार- बार झूठे ब्यान देकर JOA IT के अभ्यर्थियों के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रही है, प्रदेश सरकार अपनी गारंटियां पूरी करने में तो विफल रही ही है पर जो लंबित JOA IT के परिणाम है उनको घोषित न करते हुए आज प्रदेश के युवाओं के लिए अभिशाप बन चुकी है। आज JOA IT सहित हज़ारों युवाओं का भविष्य अधर में लटक चुका है। अभाविप ने ज्ञापन के माध्यम से प्रदेश सरकार को जल्द से जल्द JOA IT के परीक्षा परिणाम को घोषित व अतिथि शिक्षकों की भर्ती के फैसले को वापिस लेने की मांग की है।
0 Comments