चित्तरंजन के विभिन्न मंदिरों में चला सफाई कार्यक्रम।




* हनुमान मंदिर में होगा सुंदर कांड का पाठ
* खिचड़ी भोज भी भक्तों को खिलाया जायेगा
21 जनवरी।
प्रह्लाद प्रसाद, ज़िला ब्यूरो चीफ- पश्चिम वर्धमान, पश्चिम बंगाल।
एक तरफ जहां देश भर में खुशियों की दिवाली मनाए जाने का माहौल बना हुआ है; वहीं दूसरी तरफ पश्चिम बंगाल के पश्चिम वर्धमान जिला के रेल नगरी चित्तरंजन भी अछूता नहीं है। रविवार को इसके एरिया फोर स्थित एक हनुमान मंदिर में साफ-सफाई अभियान चलाया गया। साफ-सफाई के महत्व को बताते हुए गोपाल दास ने बहुत ही सुन्दर उदाहरण देकर कहा कि जैसे प्रातः हमारे घर की बहू- बेटियां हाथ में झाड़ू लेकर पहले पूरे घर की सफाई करती है। बाद में कोई दूसरा काम करती है। जीवन में सफाई का बहुत बड़ा महत्व है। समीर मल्लिक ने कहा,कल दिन सोमवार को पौष मास का पावन सोमवारी है।इस दिन गंगा स्नान का काफी महत्व है।
समीर मल्लिक ने कहा, इस हनुमान मंदिर में सोमवार की सुबह सुन्दर कांड पाठ से शुरू होगी। पश्चात कीर्तन और शाम को भजन संध्या के बाद कार्यक्रम का समापन होगा।
कुस कुमार सोनार ने आगे बताया कि यहां खिचड़ी भोज भी किया जायेगा। बड़े - बुढ़े, बच्चे- जवान के साथ - साथ महिलाओं में भी राम लल्ला के आगमन की अपार खुशी देखी जा रही है। मौके पर प्रदीप बनर्जी, संतोष साहू के साथ इस सफाई कार्यक्रम में प्रहलाद प्रसाद ने भी अपना योगदान दिया।

Post a Comment

0 Comments

Close Menu