अखंड भारत दर्पण (ABD) न्यूज पंजाब/जालंधर : जालंधर कमिश्नरेट पुलिस द्वारा जानकारी देते हुए बताया गया कि 22 जनवरी सोमवार शाम को थाना डिवीजन नंबर 3 की पुलिस को जगतपुरा के पास एक करियाना दुकान से 60,000 रुपए चोरी सबंधित शिकायत दर्ज कराई गई थी। उन्होंने बताया कि पुलिस पार्टी मौके पर पहुंची और तुरंत कार्रवाई शुरू की गई। जांच के दौरान पता चला कि चोरी की वारदात को दो लोगों द्वारा अंजाम दिया है गया है,जिसके बाद पुलिस पार्टियां उनकी तलाश में जुट गई।
जालंधर कमिश्नरेट पुलिस द्वारा बताया गया कि प्रारंभिक जांच के आधार पर दिनांक 23 जनवरी 2024 को थाना डिवीजन 3 में आई.पी.सी. धारा 380/411 के तहत केस दर्ज किया गया था। जालंधर कमिश्नरेट पुलिस द्वारा आखिरकार दोनों आरोपियों को 48 घंटे के भीतर गिरफ्तार कर लिया गया है और बताया कि आरोपियों की पहचान उपकार सिंह उर्फ जतिन पुत्र अरुण कुमार निवासी अजीत नगर व विक्रांत उर्फ भोला पुत्र अशोक कुमार निवासी दौलतपुरी जालंधर के रूप में हुई है।
0 Comments