ऊना/अंकुश शर्मा:ज़िला ऊना के अंतर्गत गांव बसोली में नकली दवाओं के गोदाम का पुलिस प्रशासन द्वारा भांडाफोड़ किया गया। इस मामले के सम्बन्ध में पुलिस अधिक्षक संजीव भाटिया ने जानकारी देते हुए बताया है कि पुलिस थाना सदर ऊना के मुलाजमान दौराने गश्त, सुराग बरारी आबकारी, मादक द्रव्य पदार्थ इत्यादि के रवाना थे तो गुप्त सूचना के आधार पर मुकाम बसोली में बलराम सिंह पुत्र भगौती प्रसाद, निवासी गाँव हासरा, जिला बाराबंकी, उत्तरप्रदेश हाल रिहायश आनंद भवन स्कूल बसोली, वार्ड न0 7, बसोली, तहसील व जिला ऊना की मलकीती भूमि तथा रिहायश की तलाशी लेने पर वहाँ से अधजली Nitrazepam गोलियाँ IP व Clonazepam Mouth Dissolving गोलियाँ कुल वज़न 3.498 कि0ग्रा0, 11 पत्ते Clonazepam Mouth Dissolving गोलियाँ तथा 10 पत्ते अधजली Clonazepam Mouth Dissolving गोलियाँ कुल वज़न 52.94 ग्राम, बरामद किया गए इस संबंध में पुलिस प्रशासन द्वारा आरोपी बलराम सिंह तथा उसकी पत्नी मधुबाला के विरुद्ध धारा 21,22,29-61-85, मादक द्रव्य अधिनियम व 201 भा0द0सं0,के अंतर्गत मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है।
0 Comments