डी.पी.रावत।
अखण्ड भारत दर्पण न्यूज़।
ज़िला कुल्लू के विकास खण्ड आनी की ग्राम पंचायत देवठी के अन्तर्गत धार गांव में देवता खुड्डी जल देवता मन्दिर में देव त्वार पर्व बड़ी धूमधाम से मनाया गया।ज्योति लाल सुमन ने मीडिया को ज़ारी ब्यान में बताया है कि जो पुरातन संस्कृति व परंपरा सन 1961 में शुरू की गई थी,इस पर्व में उनका निर्वहन देवता ने गुर के माध्यम से किया। इन पंपराओं में वार्षिक राशिफल,ग्रह नक्षत्र ,12 महीनों में फसलों,वर्षा आदि के बारे में भविष्यवाणी की गई।देव बजंतरियों ने बेड परंपरा की रस्म अदा की और पुजारी द्वारा पूजा अर्चना की गई। सभी श्रद्धालुओं ने बढ़-कर कर भाग लिया। मन्दिर कमेटी के सभी कार करिंदों ने पर्व अयोजन में महावपूर्ण योगदान दिया। इस अवसर पर मन्दिर कमेटी के पदाधिकारियों ने एक बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें मन्दिर निर्माण पर चर्चा की।
0 Comments