ऊना(अंकुश शर्मा):ज़िला ऊना के अंतर्गत टाहलीवाल के उद्योग क्षेत्र से निकलने वाला गंदा पानी स्थानीय लोगों की आबादी में छोड़ने पर वहां के स्थानीय लोगों द्वारा रोष दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है। स्थानीय लोगों ने रविवार को गंदे पानी की निकासी की लेकर जोरदार विरोध प्रदर्शन किया। वहीं सोमवार को स्थानीय लोगों ओर नगर पंचायत अध्यक्ष ओर अन्य पदाधिकारियों सहित उद्योग क्षेत्र के चेयरमैन से मिलकर गंदे पानी की निकासी की समस्या का समाधान करने को लेकर मांग उठाई गई।मामले की गंभीर समस्या को लेकर स्थानीय लोगों ने 16 जनवरी को उद्योग क्षेत्र ऊना के संयुक्त निदेशक अंशुल धीमान से मिलेंगे। बता दें कि उद्योगों से निकलने वाला गंदा आबादी और खेतों में छोड़ा गया है,बता दें कि यह जो गंदा पानी है लगभग 06 कंपनियों का पानी शामिल है,जिसके चलते स्थानीय लोगों को गंदे पानी की बदबू के बीच रहना पड़ रहा है। स्थानीय लोगों में भोली देवी,दिलबाग सिंह, गुरमुख सिंह, मेहर सिंह,हरभजन लाल, विजय कुमार, केहर सिंह,कमल किशोर,निरंजन,कश्मीरी लाल,राजू, सुभाष कुमार व जसवाल सिंह सहित अन्य लोग सोमवार को नगर कार्यालय में प्रधान व उपप्रधान ओर अन्य पंचायत के कर्मचारियों के समक्ष अपनी समस्या की बात रखी और लिखित रूप में समस्या का हल करवाने की बात भी कही गई।उन्होंने कहा कि वार्ड नंबर 05 में यह समस्या काफी वर्षों से चली आ रही है,लेकिन किसी ने भी हमारी इस समस्या का हल करवाने को लेकर जनहित में आवाज नहीं उठाई। इसके बाद नगर पंचायत के सदस्यों की साथ लेकर उद्योग क्षेत्र के प्रबंधकों से मिले और उद्योग क्षेत्र के चेयरमैन राकेश कौशल से बात की।राकेश कौशल ने अपनी बात रखते हुए कहा कि जिला उद्योग द्वारा इस समस्या का समाधान किया जायेगा ओर उन्होंने स्थानीय लोगों को अश्वासन देते हुए कहा कि वह इस संबंध में खुद जिला उद्योग से बात करके इस समस्या का समाधान करवाऊंगा। जिला उद्योग के संयुक्त निदेशक अंशुल धीमान ने इस मामले पर बात करने के लिए मंगवार का दिन निकयुक्त किया है, जिसके चलते स्थानीय लोग कुछ हद तक शांत हुए।
0 Comments