ABD NEWS: सड़क सुरक्षा अभियान नेस्ले इंडिया लिमिटेड (TAHLIWAL FACTORY) में मनाया गया।

सड़क सुरक्षा अभियान हर साल 11TH जनवरी से 17TH जनवरी को देस भर में मनाया जाता है I हर साल की तरह, इस साल 2024 में भी नेस्ले इंडिया लिमिटेड (TAHLIWAL FACTORY) ने बहुत ही अच्छे तारिके से इस सड़क सुरक्षा अभियान को मनाया, जिसमे सभी वर्कर्स (लगभग 1200 +) ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया और सड़क सुरक्षा नियमो के बारे में जाना । सभी वर्कर्स को DEFENSIVE DRIVING के बारे में TRAINING करवाई गयी, और रोड सेफ्टी का मैसेज अपने अपने घर में भी बताने का आग्रह किया गया I
नेस्ले कंपनी ने अपने सभी 2 - व्हीलर राइडर (दो पहिया वाहन चालकों को) जोकि 550+ हैं को एक एक रिफ्लेक्टिव जैकेट्स दी जो रात में और कोहरे वाले मौसम में दूर से रिफलेक्ट होती है I सभी दोपहिया वाहन चलाने वाले वर्कर्स बहुत मोटिवेटेड हैं और कमिटमेंट करते हैं की हमेशा दोपहिया वाहन चलाते हुए इस हाई विजिबिलिटी स्ट्रिप का हमेशा प्रयोग करेंगे, जोकि उनको सड़क एक्सीडेंट्स से बचाव करेगी I
नेस्ले कंपनी के सुरक्षा भिभाग अधिकारी लोकेश ठाकुर, लेबर रिलेशन्स अफसर संतोष सेन शर्मा, फैक्ट्री लीडरशिप टीम और सेफ्टी टीम ने सभी दोपहिया वाहन चलाने वाले कर्मचारयों को सड़क सुरक्षा नियमो की कड़ी पालना करने का सन्देश दिया और बताया की कैसे आप सुरक्षित ड्राइविंग करते हुए, अपने आप को रोड एक्सीडेंट्स से बचा सकते हैं I उन्होंने ये भी बताया कि हेलमेट सिर्फ राइडर को ही नहीं बल्कि पीछे वाली सवारी के लिए उत्तना ही आवशयक है I और सभी ने नारा लगाते हुए रोड एक्सीडेंट्स को ख़तम करने का प्रण लिया I

Post a Comment

0 Comments

Close Menu