ABD NEWS UNA:नशा मुक्त ऊना अभियान के तहत हरोली ब्लाक के गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल बढ़ेरा में नवचेतना जागरूकता शिविर आयोजित

ऊना/अंकुश शर्मा-नशा मुक्त ऊना अभियान के तहत मंगलवार को हरौली ब्लॉक के गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल बढ़ेरा में स्कूल इंटरवेंशन के तहत जागरूकता शिविर आयोजित किया गया। इस बारे में जानकारी देते हुए नशा मुक्त अभियान की ब्लॉक कोऑर्डिनेटर जयेंद्र हीर एवं साहिल ने बताया कि आज बढ़ेरा स्कूल में बच्चों और अध्यापकों के साथ नशा मुक्त ऊना अभियान के अंतर्गत किए जा रहे कार्यों पर विस्तार से संवाद किया गया जिसमें अध्यापकों एवं बच्चों ने अपनी भागीदारी सुनिश्चित की तथा बच्चों ने इस संवाद में अपने-अपने एक्सपीरियंस शेयर किये। इस दौरान बच्चों को नशे के।दुष्प्रभाव व् लाइफ स्किल्स के बारे में विस्तार से जानकारी दी तथा उन्हें कहा कि अगर आपके आसपास कोई भी गलत गतिविधियों में संलिप्त है तो उसकी सूचना देने वाले की पहचान को गुप्त रखा जाएगा तथा इस बारे में उचित कार्रवाई करने का प्रयत्न किया जाएगा। ब्लॉक कोऑर्डिनेटर जयेंद्र हीर और साहिल के द्वारा बच्चों के साथ संवाद में पाठशाला के अंदर किए जा रहे नवचेतना मोडल के ऊपर चर्चा की गई जिसमें बच्चों ने बताया कि उन्हें स्कूल में विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से नशे के दुष्प्रभावों के बारे में बताया जा रहा है तथा ऐसी गतिविधियों से बच्चे खुद को कैसे बचाएं वह भी उन्हें बताया जा रहा है। इस संवाद में नशा मुक्त ऊना अभियान में गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल की मैंटर टीचर श्री संजीव ने बताया की वह प्रतिदिन बच्चों के साथ इस बारे में बात करती हैं तथा समय-समय पर बच्चों को जागरूक करती हैं स्कूल के प्रिंसिपल श्री विनोद कुमार ने भी डीसी राघव शर्मा का इस अभियान को चलाने का धन्यवाद जताया जो बच्चो के भविष्य के लिए बेहद मददगार है l ओर ये भी कहा कहा की उनका स्कूल नशा मुक्त है और बच्चो में भी इसके बदलाव देखने को मिल रहे हैl

Post a Comment

0 Comments

Close Menu