ABD NEWS:उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री का प्रवास कार्यक्रम

ऊना/अंकुश शर्मा- हिमाचल प्रदेश के उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री बुधवार 10 जनवरी को जिला ऊना के हरोली विधानसभा क्षेत्र के एक दिवसीय प्रवास पर रहेंगे। इस संबंध में जानकारी देते हुए सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री बुधवार को प्रातः 10 बजे गोंदपुर में लालूवा-गोंदपुर रोड़ पर निर्मित रेन शेल्टर, 10.30 बजे पोलिस स्टेशन टाहलीवाल, 11 बजे न्यू राजकीय कॉलेज कैंटीन बीटन, 11.30 बजे पूवोबाल में जलापूर्ति योजना के ऑग्मेंटेशन कार्य, 11.45 बजे आईटीआई भवन पूवोबाल व दोहपर 12.15 बजे सामुदायिक केंद्र हीरां का लोकार्पण करेंगे। 
उन्होंने बताया कि उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री दोपहर 2.45 बजे हरोली से शिमला वाया नंगल-कीरतपुर फोर लेन मंडी भराड़ी एएमस(बिलासपुर-भरतगढ़) चलने वाली न्यू बस सर्विस को हरी झंडी देखाकर रवाना करेंगे। इसके उपरांत सांय 3.15 बजे नव निर्मित आईटीआई भवन पंडोगा का व 3.45 बजे भदसाली टयूबवैल का लोकार्पण करेंगे। इसके अलावा 4.30 बजे जल शक्ति विभाग सर्कल कार्यालय भवन ऊना की आधारशिला रखेंगे।

Post a Comment

0 Comments

Close Menu