ABD NEWS: बालोतरा, राजस्थान स्टेट प्रभारी (अशरफ़ मारोठी) बालोतरा में 102 करोड रुपए की लागत से निर्मित रेलवे ओवरब्रिज रामसेतु का सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने आज प्रातः 11 बजे किया वर्चुअल लोकार्पण, इस अवसर पर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी, उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी ओवरब्रिज लोकार्पण समारोह में वर्चुअल रूप से मौजूद रहे।
बाड़मेर जैसलमेर संसदीय क्षेत्र के बालोतरा शहर में राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 112 पर 102 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित 2 लेन रेलवे ओवरब्रिज "रामसेतु" के लोकार्पण समारोह कार्यक्रम को वर्चुअल संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने संसदीय क्षेत्र में केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री और स्थानीय सांसद कैलाश चौधरी की ओर से कराए गए विकास कार्यों को लेकर की सराहना इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री कैलाश चौधरी ने लोकार्पण समारोह कार्यक्रम को किया संबोधित उन्होंने कहा कि अयोध्या में ऐतिहासिक और गौरवशाली प्रभु श्री राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम से पहले आज बालोतरा को रामसेतु ओवरब्रिज लोकार्पण की सौगात मिली निश्चित रूप से बालोतरा शहरवासियों के लिए यह रेलवे ओवरब्रिज रामसेतु के रूप में एक बड़ी सौगात से कम नहीं है।
कार्यक्रम में वर्चुअल माध्यम से मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी, उप मुख्यमंत्री श्रीमती दिया कुमारी की मौजूदगी रही। वहीं लोकार्पण समारोह में केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री एवं स्थानीय सांसद कैलाश चौधरी, प्रदेश सरकार में राज्य मंत्री के के बिश्नोई, सिवाना विधायक हमीरसिंह भायल, पचपदरा विधायक अरुण चौधरी, चौहटन विधायक आदुराम मेघवाल, बालोतरा भाजपा जिलाध्यक्ष बाबुसिंह राजपुरोहित, पूर्व मंत्री अमराराम चौधरी, पूर्व विधायक कानसिंह कोटड़ी, श्रीमती सुमित्रा जैन चेयरमैन नगर परिषद बालोतरा, सुशील कुमार यादव जिला कलेक्टर, हरीशंकर जिला पुलिस अधीक्षक सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि अधिकारीगण, कार्यकर्ता और बड़ी संख्या में आमजन उपस्थित रहे।
0 Comments