30 जनवरी।
प्रह्लाद प्रसाद।
ज़िला रिपोर्टर पश्चिम वर्धमान,पश्चिम बंगाल।
सोमवार को चित्तरंजन बाजार व्यवसाय समिति के बैनर तले भारी संख्या में टाउनशिप के अंदर खासकर अन-आथोराईजड दुकानदारों का रैला चिरेका महाप्रबंधक कार्यालय के प्रवेश द्वार पर जमा हुआ और चिरेका प्रशासन को अपनी मनमर्जी बंद करने की आवाज बुलंद की।
वहीं चित्तरंजन बाजार व्यवसाय समिति के जीएस सतीश कुमार सिंह ने कहा, अतिक्रमण के नाम पर प्रशासन ने पूरे टाउनशिप एरिया में आतंक फैला कर रखा है। बिल्कुल ही अमानवीय तरीके से इस बेहद ठंडी के मौसम में महिलाओं से लेकर बच्चों और युवाओं से लेकर बुजुर्गों तक को उनकी झुग्गी- झोपड़ी से बेदखल कर दिया है। सिंह ने कहा, माना यह गरीब तबके के लोग गैर कानूनी तरीके से यहां रह रहे हैं। बावजूद चिरेका प्रशासन इतना अमानवीय क्यों है ?
समिति के जीएस सिंह ने आश्चर्य व्यक्त करते हुए कहा कि ऐसे रेल क्वाटर जो भेकेंट पड़े हुए हैं उन्हें तोड़ने की जगह अगर सेवा निवृत्त रेलकर्मियों को रहने के लिए दिया जाय। ताकि उन्हें तथा उनके परिवार को बड़ी राहत मिल सके।
0 Comments