ABD NEWS: राजस्थान राज्य ब्यूरो (अशरफ मारोठी) बालोतरा जिला कलेक्टर मुख्यालय परिसर में गणतंत्र दिवस समारोह हर्षौल्लास के साथ मनाया गया समारोह के मुख्य अतिथि जिला कलेक्टर सुशील कुमार यादव ने तिरंगा झंडा फहरा कर परेड का किया निरीक्षण, बालोतरा, बाड़मेर, जैसलमेर, जालोर,पाली, सहित जोधपुर संभागभर में गणतंत्र दिवस समारोह हर्षोल्लास के साथ मनाया जाने के समाचार मिल रहें हैं।
बालोतरा जिला बनने के बाद पहली बार मनाया जा रहा जिला स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह के मुख्य अतिथि जिला कलेक्टर सुशील कुमार यादव ने फहराया तिरंगा बालोतरा जिला कलेक्टर कार्यालय परिसर मे जिला स्तरीय 75 वें गणतंत्र दिवस समारोह मनाया गया, इस अवसर पर सरकारी, गैर सरकारी कार्यालयों, संस्थाओं और प्रतिष्ठानों पर तिरंगा फहराया गया। जिला प्रशासन द्वारा आयोजित समारोह मे मुख्य अतिथि कलेक्टर सुशील कुमार यादव ने सुबह 9 बजे झंडा फहराया, इसके बाद परेड का निरीक्षण कर मार्च पास्ट कर तिरंगे को सलामी दी गई। साथ ही विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय कार्य करने वाले 32 लोगों को जिला स्तरीय मुख्य समारोह में किया सम्मानित ।
गणतंत्र दिवस के मुख्य समारोह में परेड कमांडर सब इंस्पेक्टर सुरेंद्र के नेतृत्व में राजस्थान पुलिस, अरबन होमगार्ड एवं एनसीसी सीनियर की टुकड़ियों ने परेड में हिस्सा लिया। मार्च पास्ट के बाद अतिरिक्त जिला कलेक्टर राजकुमार कस्वा ने राज्यपाल का संदेश पढ़ कर सुनाया। इस दौरान पचपदरा विधायक अरूण अमराराम चौधरी, जिला कलेक्टर सुशील कुमार यादव भी मौजूद रहे।
जिला कलेक्टर परिसर में बालोतरा जिला बनने के बाद पहली बार जिला स्तरीय गणतंत्र दिवस कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान कार्यक्रम देखने बच्चों बुजुर्गों महिलाओं की बड़ी तादाद में भीड़ देखने को मिली आज 75 वें गणतंत्र दिवस कार्यक्रम में बच्चे, बुजुर्ग और महिलाएं साक्षी रहे। कार्यक्रम में बच्चे तिरंगे रिबन बांध कर तिरंगे कपड़ों में आकर्षक नजर आ रहे थे।
जिले में विभिन्न क्षेत्रों में रचनात्मक कार्यों में विशेष योगदान देने वाले 32 लोगों को जिला कलेक्टर ने प्रशस्तिपत्र प्रदान कर किया सम्मानित, डॉक्टर, नर्सिंग स्टाफ सहित प्रशासनिक कर्मचारियों पत्रकारों को भी अपने कार्य क्षेत्रो में रचनात्मक योगदान को देखते हुए उन्हें सम्मानित किया गया।
0 Comments