25-01-2024, अलीगढ़।
अनुभा आज के समय में किसी परिचय की मोहताज नही हैं और वह समय समय पर महिलाओं के महिलाओं के सशक्तिकरण का उदाहरण प्रस्तुत कर रही हैं।अयोध्या में राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर अपने हाथों से एक भगवान राम और माता जानकी की नई कलाकृति बनाकर मंदिर में भेंट स्वरूप प्रदान करने के लिए तैयार की है और बहुत जल्द वहां जाकर राम मंदिर ट्रस्ट को भेंट करने वाली है। इससे पहले भी उन्होंने कई देवी देवताओं की पेंटिंग बनाई हैं ।
अनुभा की एक पेंटिंग्स सात समुंदर पार यूनाइटेड स्टेट ऑफ अमेरिका में एक आर्ट गैलरी में शोभायमान हो रही हैं जिसे एक भारतीय नागरिक ने बनवाकर वहां एक म्यूजियम को सौंप दी है।अनुभा इस समय में एक बहुत बड़ी पेंटिंग्स पर काम कर रही है जो अगले साल के अंत तक पूरी होगी। अनुभा का सपना है कि उनके हाथों की बनी कलाकृति को राम मंदिर में स्थान मिले तो वह अपने आप को गौरवान्वित महसूस करेंगी। श्री राम की भक्त होने के नाते अनुभा वहां पर मंदिर की दीवारों और कुछ भागों पर निशुल्क काम करने को तैयार है अगर मंदिर ट्रस्ट उनको कार्य करने की अनुमति प्रदान करे। उनके इस कार्य पर उनको कई अधिकारियों व राजनेताओं ने बधाई संदेश भेजें व उनके उज्जवल बस भविष्य की कामना की है।
0 Comments