माननीय मुख्यमंत्री जी का भ्रमण कार्यक्रम 08/02/2024
माननीय यशस्वी मुख्यमंत्री श्री सुखविंदर सिंह सुक्खू जी का ज्वालामुखी विधानसभा क्षेत्र आगमन पर हार्दिक स्वागत.
10 :30 बजे -नादौन भडोली पुल पर विधायक संजय रतन जी समर्थको सहित गर्मजोशी से मुख्यमन्त्री सुखविंदर सिंह सुक्खू जी का स्वागत करेंगे..
10:55 बजे - सुख आश्रम भवन की आधारशिला रखेंगे l
11:30 बजे - कटियारा में सिंचाई योजना शिवा प्रोजेक्ट का शिलान्यास करेंगे l
12:00 बजे - ठेहड़ा में साथ नलकूपों का शिलान्यास करेंगे l
12:20 बजे - वानुए दा खुएं में राजीव गांधी डे बोर्डिंग स्कूल के आधारशिला रखेंगे l
12:40 बजे - वानुए दा खुएं में जल जीवन मिशन स्कीम का उद्घाटन करेंगे
12:50 बजे- राजकीय महाविद्यालय ज्वालामुखी में वहु प्रयोजक भवन की आधारशिला रखेंगे l
1:00 से 2:30 बजे तक - राजकीय महाविद्यालय ज्वालामुखी "सरकार गांव के द्वारा कार्यक्रम" अध्यक्षता करेंगे l
2:35 बजे - पुलिस भवन ज्वालामुखी का उद्घाटन करेंगे l
2:40 से 3:20 बजे - विश्राम गृह ज्वालामुखी (PWD) मे दोपहर भोजन करेंगे l
3:25 बजे - राजकीय वरिष्ठ कन्या पाठशाला ज्वालामुखी के अतिरिक्त भवन का उद्घाटन करेंगे l
3:35 बजे - ज्वालामुखी में खारा नाला चैनेलाइजेशन का भूमि पूजन करेंगे l
3:35 बजे - जल शक्ति विभाग के विश्रामगृह का शिलान्यास करेंगे l
3:50 बजे - मन्दिर न्यास ज्वालामुखी के मैरिज पैलेस ब पार्किंग उद्घाटन करेंगे l
4:00 बजे - S.S.B ग्राउंड सपड़ी के लिए प्रस्थान करेंगे l
0 Comments