भरतपुर ABD NEWS: राजस्थान प्रदेश ब्यूरो (असरफ मारोठी) श्रद्धालुओं से भरी बस में विधुत लाइन स्पर्श से लगी आग से बस में सवार पंद्रह से ज्यादा श्रद्धालुओं के झुलसने की खबर, तीन श्रद्धालुओं की हालत गंभीर बताई जा रही है।
खाटू श्याम जी से दर्शन कर लौट रहे श्रद्धालुओं से भरी बस के 11000 केवी विद्युत लाइन से स्पर्श हो जाने के बाद बस में करंट दौड़ गया बस में धमाके के साथ आग भी लग गई। बस में करीब 85 श्रद्धालु सवार थे बस में विधुत प्रवाह के बाद आग लगने से बस में सवार 15 से ज्यादा यात्रियों के झुलसने के समाचार मिल रहें हैं। आग की चपेट में आने से तीन यात्रियों की हालत गंभीर बताई जा रही है।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, गांव पपरेरा के तीर्थयात्री खाटू श्यामजी के दर्शन कर ऐसी कोच बस से वापस लौट रहे थे कि इस दौरान गांव भटावाली के करीब उपर से गुजर रही 11,000 केवी विद्युत लाइन के तार से बस का स्पर्श हो जाने से बस में विधुत प्रवाह दौड़नें के बाद आग लग गई। बस में सवार करीब 85 यात्रियों में से करीब 15 लोग आग की चपेट में आने से घायल हो गए, सभी घायलों को प्राइवेट हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया, घटना के बाद आग से बस के टायर भी झुलस गए। घटनास्थल पर राहगीरों ने पहुंच सभी घायलों को अपने वाहनों से अस्पताल पहुंचाया।
बस में मौजूद यात्रियों के अनुसार बस के हाई वोल्टेज विधुत तारों से टकराने के बाद बस में धमाके के बाद आग लगने से धुआं हो गया, यात्रियों का मानना है कि हमें आज खाटू श्याम बाबा ने बचाया, 15 घायल श्रद्धालु अभी तक अस्पताल में भर्ती हैं।
बस में करंट दौड़ने के कारण बचाव कार्य में परेशानी आ रही थी, यात्रियों को बचाने जैसे ही लोग बस में चढ़ने की कोशिश करते उन्हें भी करंट के झटके लग रहे थे, आखिरकार सभी बस में सवार श्रद्धालु बस से नीचे उतर गए, करीब 5 मिनट तक बस में करंट दौड़ता रहा विस्फोट की आवाजें आती रही, आखिर 5 मिनट के बाद विधुत लाइट कटने के बाद ग्रामीणों ने बस के कांच तोड़कर यात्रियों को बाहर निकाल दिया।
सूचना मिलने पर पुलिस जाब्ता के साथ एंबुलेंस ने मौके पर पहुंच सभी घायलों को अस्पताल पहुंचाया, जहां सभी झुलसे यात्रियों का उपचार जारी है।
0 Comments