बालोतरा: बहुचर्चित बादशाह खां हत्याकांड गुत्थी सुलझाने में समदड़ी पुलिस को मिली सफलता, 5 आरोपी गिरफ्तार।

बालोतरा:ABD NEWS (असरफ मारोठी) राजस्थान राज्य ब्यूरो जिले के समदड़ी थाना क्षेत्र में गत दिनों 14 फरवरी को मिले लावारिस शव मामले की गुत्थी को सुलझाने में समदड़ी पुलिस को मिली सफलता, 5 आरोपियों को समदड़ी पुलिस ने किया गिरफ्तार एक आरोपी फरार।
समदड़ी थानाधिकारी महेश गोयल ने बताया कि जेठंतरी गांव की सरहद लादुनगर रोड पर गत दिनों एक लावारिस शव मिलने के बाद पुलिस ने लाश की शिनाख्त बादशाह खां निवासी बालोतरा के रूप में कर इस ब्लाइंड मर्डर की वारदात की गुत्थी को सुलझाने के लिए सीसीटीवी फुटेज, तकनीकी सूचनाओं के आधार पर पुलिस ने संदिग्धों से गहनता पूर्वक पूछताछ कर इस हत्कायाकांड की गुत्थी का खुलासा कर 5 आरोपियों को किया गिरफ्तार, एक आरोपी रमेश माली अभी तक फरार बताया जा रहा है।
समदड़ी पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ के बाद सामने आया कि मृतक बादशाह खां तंत्र मंत्र, झाड़ फूंक का कार्य करता था, धुन्धाड़ा ग्राम निवासी थानाराम ने अपने पुत्र केसाराम और जेठाराम की शादी करवाने के लिए बादशाह खां से बातचीत करने के बाद अपने पुत्रों की शादी करवाने के बदले बादशाह खां के साथ 7 लाख रुपये लेकर 13 दिसंबर 23 को मेहसाणा, गुजरात में जहां दो लड़कियों से थानाराम सुथार के दोनों पुत्रों की शादी करवाई गई, शादी करने के एक माह बाद दोनों लड़कियां अपने घर मेहसाणा चली गईं और वापस आने से मना कर दिया, इस पर केसाराम और जेठाराम ने बादशाह खां से पैसों  की वसूली करने के लिए आरोपी राजू पटेल, प्रकाश पटेल, केसाराम, रमेश माली, चन्दाराम भील और जेठाराम सुथार से मिलकर बादशाह खां को बोलेरो गाड़ी में बैठा कर लूनी नदी में सुनसान जगह पर ले जाकर सभी आरोपियों द्वारा बादशाह खां के साथ लाठी डंडों से मारपीट करने के बाद बादशाह खां की मौत हो गई, इसके बाद आरोपीयों ने अपने वाहन से मृतक के शव को जेठन्तरी गांव के लादुनगर सरहद स्थित बालोतरा रोड किनारे झाड़ियों में मृतक बादशाह खां के शव को फैंक दिया, समदड़ी पुलिस ने इस मामले में गंभीरता से कार्यवाही कर पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर हत्याकांड की गुत्थी को सुलझाने में सफलता हासिल की, इस मामले में एक आरोपी की तलाश जारी है।

Post a Comment

0 Comments

Close Menu