जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण कुल्लू के सौजन्य से विकासखण्ड आनी में आयोजित आपदा प्रशिक्षण कार्यशाला के समापन अवसर पर सोमवार को घनश्याम शर्मा ने बतौर मोटिवेशनल वक्ता शिरकत की। घनश्याम शर्मा समाज सेवा के क्षेत्र में आनी व निरमण्ड खण्ड के अंदर एक जाना माना नाम है।
उन्होंने अपने सम्बोधन से कार्यशाला में मौजूद सभी लोगों को प्रेरित किया ।इस मौके पर उनके साथ एसईबीपीओ विनोद भी शामिल रहे जिनके अंतर्गत यह प्रशिक्षण चल रहा था ।इस कार्यशाला में पंचायत स्तर पर 15-15 स्वयंसेवी युवाओं को आपदा मित्र के रूप में प्रशिक्षित किया गया। इन स्वयंसेवी युवाओं को अच्छी तरह से ट्रिक और तरीके बताए गए ।
इस प्रशिक्षण कार्यशाला में डीडीएम के कंपनी कमांडर कमल भंडारी जो इस क्षेत्र में गोल्ड मेडलिस्ट है और साथ ही उनके सहयोगी अशोक, हवलदार दीपक और प्रताप मौजूद रहे।
कंपनी कमांडर कमल ने हर तरीके से इन सदस्यों को आपदा से बचने और दूसरों को बचाने के दांव पेच सिखाए। इस प्रशिक्षण कार्यशाला के दौरान आनी खण्ड की 37 पंचायतों में से हर दिन दो पंचायतों के 15 -15 सदस्यों को यह प्रशिक्षण दिया गया ।
सोमवार को इस प्रशिक्षण कार्यशाला में दलाश व चवाई पंचायत के सदस्यों और प्रधानों ने भाग लिया।
0 Comments