चिरेका लेबर यूनियन द्वारा शनिवार को स्थानीय रवीन्द्र मंच पर आयोजित 34वें महासम्मेलन को संबोधित करते हुए ऑल इंडिया लोको रनिंग स्टाफ एसोसिएशन के महासचिव एसपी सिंह ने कहा कि रेल कर्मियों की सुख सुविधा के लिए लडने वाली तमाम यूनियन जो ये समझती है कि हम राजनीति नहीं करते वो गलत समझते हैं। सिंह ने मंच पर दहाड़ते हुए कहा कि अगर हर यूनियन ऐसा समझती है तो वह गलत समझते है। हम श्रमिक हित में शामिल हैं और हमें भी राजनीति करने का पूरा हक है । कामरेड दिवंगत वासुदेव आचार्या नगर में बने मंच को संबोधित करते हुए प्रथम वक्ता के रूप में पश्चिम बंगाल राज्य कमेटी के सचिव अनादि साहू ने कहा कि केंद्रीय सरकार और पश्चिम बंगाल राज्य सरकार दोनों एक ही सिक्के के दो पहलू हैं। एक राज्य में और दूसरा पूरे देश में तबाही मचाये हुए है।
चिरेका लेबर यूनियन के इस सम्मेलन की शुरुआत में शहीद स्मारक पर मालयारपण किया गया। तदोपरान्त, सहयात्री के तरूण मित्रा ने अपने सह कलाकारों के साथ आह्वान संगीत पेश किया।
वहीं चिरेका लेबर यूनियन के अध्यक्ष आर.एस. चौहान ने अपना प्रतिवेदन पढा। साथ ही देश व विदेश में हाल ही में दिवंगत हुए महान आत्माओं को नमन किया । जिसमें लता दीदी,दिलीप कुमार समेत गीतकार योगेश, संगीतकार रोबिन बैनर्जी को भी याद किया गया।
0 Comments