अखंड भारत दर्पण (ABD) न्यूज पंजाब/जालंधर : सतगुरु रविदास महाराज जी की 647वीं जयंती के अवसर पर 23 फरवरी को शोभा यात्रा के संबंध में जालंधर शहर के सरकारी और गैर- सरकारी शिक्षण संस्थानों में पूरे दिन की छुट्टी की घोषणा की गई हैं। इस संबंधी सांसद सुशील कुमार रिंकू द्वारा मंगलवार को डिप्टी कमिश्नर श्री विशेष सारंगल के साथ मुलाकात की गई और शोभा यात्रा में बड़ी गिनती में लोगों की भागीदारी और लोगों की भावनाओं को देखते हुए जालंधर शहर में पूरे दिन की छुट्टी की मांग की गई, ताकि श्रद्धालु सतगुरु रविदास जी के प्रकाश पर्व पर सजाई जाने वाली शोभा यात्रा में बड़ी गिनती में शामिल हो सके।
इस दौरान डिप्टी कमिश्नर द्वारा जारी आदेश के अनुसार 23 फरवरी को प्रकाश पर्व कौ समर्पित जालंधर शहर में भव्य शोभा यात्रा का आयोजन किया जा रहा है, जिसके चलते रूट डाईवर्ट किए गए है ताकि लोगों को किसी तरह की परेशानी न हो और श्रद्धालु भी शोभा यात्रा में शामिल हो सके। जारी आदेश के अनुसार इस दिन स्कूल/कालेजों के विद्यार्थियों की सुविधा के लिए 23 फरव्री को जालंधर शहर की सीमा में सभी सरकारी/गैर-सरकारी स्कूलों/कालेजों में छुट्टी रहेगी। यह आदेश उन शैक्षणिक संस्थानों पर लागू नहीं होंगे जिनमें स्कूल/कालेज/बोर्ड/ यूनीर्विसटी की परीक्षाएं उक्त तिथि पर निर्धारित है। इस मुलाकात के दौरान जालंधर के सांसद सुशील कुमार रिंकू डिप्टी कमिश्नर् विशेष सारंगल,अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर जसबीर सिंह भी उपस्थित थे।
0 Comments