जिला पंचायत अध्यक्ष ने नुमाइश मैदान स्थित कृषि कक्ष में विराट किसान मेले का किया शुभारंभ।

अमित शर्मा, ज़िला रिपोर्टर अलीगढ़,उत्तर प्रदेश।

अध्यक्ष जिला पंचायत विजय सिंह ने नुमाइश मैदान स्थित कृषि कक्ष में आयोजित विराट किसान मेले के द्वितीय दिन के कार्यक्रमों का फीता काटकर और दीप प्रज्वलन कर शुभारम्भ किया। बता दें कि कृषि सूचना तंत्र के सुदृढ़ीकरण एवं जागरूकता कार्यक्रम के अन्तर्गत वर्ष 2023-24 में एग्रोक्लाइमेटिक जोन(दक्षिण पश्चिमी अर्धशुष्क जोन) स्तरीय विराट किसान मेले का आयोजन राजकीय औद्योगिक एवं कृषि प्रदर्शनी के ‘‘कृषि कक्ष‘‘ में 04 फरवरी से 14 फरवरी तक किया जाना है।
जिला पंचायत अध्यक्ष विजय सिंह ने कृषकों से अपील करते हुए कहा कि वैज्ञानिकों द्वारा बताई जा रही नवीन तकनीकों को अपनाऐं, फसल अवशेषों का प्रबन्धन करें, पराली न जलाए , श्री अन्न का प्रयोग कर अपना और अपने परिवार के स्वास्थ्य को दुरूस्त रखें। श्री अन्न की फसलों को उगाकर अपना व राष्ट्र का कल्याण करें। उन्होंने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि कृषि विभाग किसानों को जागरूक करने के लिए किसान हित में अच्छे कार्य कर रहा है, जिससे किसानों को सरकार की महत्वपूर्ण योजनाओं की समय से जानकारी एवं लाभ मिल रहा है।

किसान मेले में डा0 सुधीर सारस्वत वरिष्ठ वैज्ञानिक कृषि अनुसंधान केन्द्र कलाई द्वारा सब्जी उत्पादन के बारे में विस्तार से किसानों को जानकारी दी गई कि कैसे कृषक सब्जियों का उत्पादन कर अधिक लाभ ले सकते हैं। डा0 अशरफ खान वैज्ञानिक कृषि विज्ञान केन्द्र छेरत द्वारा रबी फसलों का प्रबंधन एवं कीट रोग नियंत्रण की जानकारी देते हुए खरीफ में बोई जाने वाली मिलेट्स फसलों के उत्पादन के सम्बन्ध में विस्तार से नवीनतम तकनीक के बारे में बताया गया। डा0 के0डी0 दीक्षित वैज्ञानिक कृषि अनुसंधान केन्द्र कलाई द्वारा मिट्टी में जीवांश कार्बन की मात्रा को बढ़ाने एवं पौधों के लिए जरूरी पोषक तत्वों व जल प्रबंधन के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई । ब्रहम कुमारी संस्था के प्रतिनिधि विनोद द्वारा जैविक खेती एवं योगिक खेती के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई ।

कार्यक्रम में जिला कृषि अधिकारी अमित जायसवाल, उप सम्भागीय कृषि अधिकारी कोल संतोष कुमार प्रभाकर, भूमि संरक्षण अधिकारी डा0 दिव्या मौर्या एवं अन्य विभागीय कार्मिकों व जागरूक कृषकों द्वारा प्रतिभाग किया गया। अन्त में जिला कृषि अधिकारी ने कृषि विभाग द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए किसानों एवं अतिथिगणों को धन्यवाद ज्ञापित कर  कार्यक्रम के समापन की घोषणा की।

Post a Comment

0 Comments

Close Menu